बेतियाः जिले के नरकटियागंज प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा वयस्कों को साक्षर करने के लिए चलाई जा रही योजना साक्षर भारत अभियान के प्रायोजित पाठ्यक्रम और क्रियान्वयन पर चर्चा की गई. बैठक में सभी की भागीदारी, कार्यों और दायित्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई.
वार्डवार एमटी और वीटी का चयन किया जाएगा
इस अभियान अंतर्गत सभी पंचायतों में वार्डवार एमटी, वीटी का चयन किया जाएगा. इस अभियान को सफल बनाने में कारगर साबित होंगे. उक्त बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णा कुमारी समेत अन्य की अधिकारी मौजूद रहे.
2025 तक असाक्षर वयस्कों को साक्षर बनाने का लक्ष्य है
बैठक के दौरान बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि यह अभियान 2020-21 के लिए तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. वर्ष 2025 तक असाक्षर वयस्कों को इस योजना के माध्यम से अच्छादित कर बुनियादी साक्षरता प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है.