बेतिया (नरकटियागंज) : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बिहार में नाइट कर्फ्यू ( Night Curfew ) है. राज्य सरकार ( Bihar Government ) ने डीजे और डांस प्रोग्राम ( Bar Girl Dancing In Bettiah) पर रोक लगायी है. लेकिन इस सरकारी आदेश को लोग कितना मान रहे हैं, इसकी बानगी बेतिया के नरकटियागंज में देखने को मिली. जहां छठियार के मौके पर इलाके में रातभर डांस पार्टी चली. महिला डांसरों का नाच देखने के लिए बिना मास्क के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी रही.
पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यहां लोगों को संक्रमण फैलने का जरा भी डर नहीं है. इस दौरान लोगों ने जमकर नोट उड़ाये. वहीं ऐसे कार्यक्रम के बाद पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
इसे भी पढ़ें : Bettiah: जमीन विवाद में हिंसक झड़प, एक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर किया बवाल
छठियार के मौके पर आयोजन
बताया जा रहा है कि नरकटियागंज के शिकारपुर में छठियार के मौके पर रात 10 बजे के बाद आर्केष्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. लेकिन इतने बड़े कार्यक्रम आयोजन के बाद न तो यहां कोई पुलिस टीम पहुंची और ना ही रात्रि गश्ती दल पंहुचा. अब देखने वाली बात होगी वीडियो वायरल होने के बाद बेतिया पुलिस क्या कार्रवाई करती है.