बेतिया: जल जीवन हरियाली आभियान को लेकर 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला को लेकर जिले में पूरी तैयारी की जा चुकी है. इसको लेकर जिले के बेतिया में एक साइकिल रैली आयोजित की गई. जिसमें सैकड़ों स्कूली छात्राओं ने भाग लिया.
'ठंड पर भारी रहा उत्साह'
इस रैली में भाग ले रही स्कूली छात्राओं ने कहा कि मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर हमलोग यहां पर एकजुट हुए हैं. इसको लेकर एक बार फिर नया इतिहास बनाने के लिए हमलोग एक साथ आए हैं. छात्राओं का कहना था कि सरकार यह कार्यक्रम जनसरोकार के लिए चला रही है, इसमें सभी लोगों को भाग लेना चाहिए.
25 किमी तक निकाली गई रैली
मौके पर बेतिया के डीडीसी रविंद्र नाथ प्रसाद ने कहा कि यह रैली विपिन उच्च विद्यालय से लौरिया तक निकाली जा रही है. जिसकी दूरी 25 किमी है. रैली में छात्राओं के अलावे आम लोग भी भाग ले रहे है. उन्होंने बताया कि चंपारण गांधी के सत्याग्रह की धरती है. यहा के लोग आजादी के समय से ही सभी आंदोलन का हिस्सा बनते आ रहे हैं. इससे पूर्व दहेज और शराबबंदी को लेकर लोगों ने जिले में सफल मानव श्रृंखला बनाई थी और इसी को आगे बढ़ाते हुए सरकार की ओर से चलाए जा रहे जल जीवन हरियाली को लेकर लोग पूरी तन्मयता के साथ अभियान को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं. उन्होंने लोगों से भारी संख्या में अभियान को सफल बनाने की अपील की.