मोतिहारी: जिले में तीसरे चरण का मतदान जारी है. मोतिहारी सदर के भाजपा प्रत्याशी व कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने अपने पैतृक गांव के बूथ पर वोट डाला. प्रमोद कुमार ने पिपराकोठी प्रखंड स्थित सूर्यपुर गांव में बूथ संख्या 281 पर मतदान किया.
मतदान के बाद कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर बिहार बनाने के लिए लोग एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को लोग मजबूत करने में लगे हैं.
'6 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहा है मतदान'
बता दें कि जिला के छह विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण के चुनाव में मतदान जारी है।जिला के रक्सौल,सुगौली, नरकटिया,मोतिहारी,चिरैया और ढ़ाका विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है.