ETV Bharat / state

बेतिया के अरमानी खां पेश कर रहे हैं सांप्रदायिक एकता की अनूठी मिसाल - communal harmony

अरमानी खां नवरात्रि के नौ दिन व्रत का पालन भी करते हैं और पांच वक्त की नमाज भी पूजा मंडप में ही अता करते हैं. बगहा के एक प्रखण्ड स्थित मवेशी अस्पताल के ठीक सामने नवदुर्गा पूजा समिति दुर्गा पूजा का आयोजन करती है. जिसके अरमानी खां अध्यक्ष होते हैं.

पूजा मंडप में नमाज अता करते अरमानी खां
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 10:53 PM IST

बेतिया: देश में एक तरफ जात-पात, ऊंच-नीच, क्षेत्रवाद और संप्रदायवाद अपना पैर फैला रहा है. वहीं दूसरी तरफ कई ऐसी शख्सियतें भी मौजूद हैं जो सांप्रदायिक एकता को मजबूत कर रही हैं. ऐसी ही एक शख्सियत हैं अरमानी खां, जो जिले के बगहा इलाके में नवदुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष हैं.

Armani Khan of bettiah
पूजा मंडप में नमाज अता करते अरमानी खां

सांप्रदायिक एकता को मजबूत करते अरमानी खां
अरमानी खां नवरात्रि के नौ दिन व्रत का पालन भी करते हैं और पांच वक्त की नमाज भी पूजा मंडप में ही अता करते हैं. बगहा के एक प्रखण्ड स्थित मवेशी अस्पताल के ठीक सामने नवदुर्गा पूजा समिति दुर्गा पूजा का आयोजन करती है. 5 वर्षों से लगातार इसके अध्यक्ष अरमानी खां चुने जाते हैं.

Armani Khan of bettiah
मां दुर्गा की आरती करते अरमानी खां

नवरात्रि में नौ दिनों का रखते हैं व्रत
महज 7वीं तक की शिक्षा हासिल करने वाले अरमानी खां यहां सांप्रदायिक एकता की मिसाल पेश कर रहे हैं. जात-पात और धर्म संप्रदाय की बेड़ियों से इतर ये शख्स पिछले पांच सालों से नवरात्रि में नौ दिनों का व्रत भी रखते हैं और बतौर पूजा कमिटी के अध्यक्ष अपनी सभी जिम्मेदारियां भी पूरी करते हैं.

पेश है रिपोर्ट

पूजा मंडप में हीं पढ़ते हैं नमाज
पूजा कमेटी के अध्यक्ष होने की वजह से इनका पूरा दिन पूजा मंडप में ही गुजरता है. यही कारण है कि ये पांचों वक्त की नमाज पूजा मंडप में हीं अता करते हैं. अरमानी खां का कहना है कि देश में भाईचारा बढ़े इसलिए समाज को ये एक अटूट सन्देश देना चाहते हैं.

Armani Khan of bettiah
टीका लगवाते अरमानी खां

'हिन्दू मुस्लिम भाई-भाई'
वहीं, कमेटी के सदस्य रामचन्द्र पटेल का कहना है कि हम हिन्दू-मुस्लिम भाई भाई ही तो हैं. अरमानी खां ने लगातार पांच वर्षों से हमारे बीच के संबंधों को जोड़ रखा है. इन्होंने इस समाज को भाईचारे का अनूठा सन्देश दिया है.

बेतिया: देश में एक तरफ जात-पात, ऊंच-नीच, क्षेत्रवाद और संप्रदायवाद अपना पैर फैला रहा है. वहीं दूसरी तरफ कई ऐसी शख्सियतें भी मौजूद हैं जो सांप्रदायिक एकता को मजबूत कर रही हैं. ऐसी ही एक शख्सियत हैं अरमानी खां, जो जिले के बगहा इलाके में नवदुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष हैं.

Armani Khan of bettiah
पूजा मंडप में नमाज अता करते अरमानी खां

सांप्रदायिक एकता को मजबूत करते अरमानी खां
अरमानी खां नवरात्रि के नौ दिन व्रत का पालन भी करते हैं और पांच वक्त की नमाज भी पूजा मंडप में ही अता करते हैं. बगहा के एक प्रखण्ड स्थित मवेशी अस्पताल के ठीक सामने नवदुर्गा पूजा समिति दुर्गा पूजा का आयोजन करती है. 5 वर्षों से लगातार इसके अध्यक्ष अरमानी खां चुने जाते हैं.

Armani Khan of bettiah
मां दुर्गा की आरती करते अरमानी खां

नवरात्रि में नौ दिनों का रखते हैं व्रत
महज 7वीं तक की शिक्षा हासिल करने वाले अरमानी खां यहां सांप्रदायिक एकता की मिसाल पेश कर रहे हैं. जात-पात और धर्म संप्रदाय की बेड़ियों से इतर ये शख्स पिछले पांच सालों से नवरात्रि में नौ दिनों का व्रत भी रखते हैं और बतौर पूजा कमिटी के अध्यक्ष अपनी सभी जिम्मेदारियां भी पूरी करते हैं.

पेश है रिपोर्ट

पूजा मंडप में हीं पढ़ते हैं नमाज
पूजा कमेटी के अध्यक्ष होने की वजह से इनका पूरा दिन पूजा मंडप में ही गुजरता है. यही कारण है कि ये पांचों वक्त की नमाज पूजा मंडप में हीं अता करते हैं. अरमानी खां का कहना है कि देश में भाईचारा बढ़े इसलिए समाज को ये एक अटूट सन्देश देना चाहते हैं.

Armani Khan of bettiah
टीका लगवाते अरमानी खां

'हिन्दू मुस्लिम भाई-भाई'
वहीं, कमेटी के सदस्य रामचन्द्र पटेल का कहना है कि हम हिन्दू-मुस्लिम भाई भाई ही तो हैं. अरमानी खां ने लगातार पांच वर्षों से हमारे बीच के संबंधों को जोड़ रखा है. इन्होंने इस समाज को भाईचारे का अनूठा सन्देश दिया है.

Intro:देश मे एक तरफ जहाँ जात-पात, ऊंच-नीच, क्षेत्रवाद व सम्प्रदायवाद अपना फन काढ़े हुए है, वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे शख्शियत भी मौजूद हैं जो देश की साम्प्रदायिक एकता को मजबूत कर रहे हैं। ऐसे हीं एक शख्शियत का नाम है अरमानी खान जो नवदुर्गा पूजा समिति बगहा के अध्यक्ष हैं। और ये नवरात्रि व्रत रहने के साथ साथ पांचों वक़्त का नमाज पूजा मंडप में ही करते आ रहे हैं।


Body:बगहा एक प्रखण्ड के मवेशी अस्पताल के ठीक सामने सम्पन्न होने वाले दुर्गा पूजा का आयोजन नवदुर्गा पूजा समिति करती है। 5 वर्षों से लगातार इसके अध्यक्ष अरमानी खान चुने जाते हैं। अरमानी खान महज 7 वीं तक पढ़े हैं लेकिन इनकी सोच बहुत ज्यादा पढ़े लिखे लोगों से भी बढ़कर है। कहने में कोई अतिशयोक्ति नही की इस समाज के लिए अरमानी खान साम्प्रदायिक सौहार्द की एक मिसाल हैं। जाती- पाती और धर्म सम्प्रदाय के बेड़ियों से इतर ये शख्स आज पांच वर्षों से नवरात्रि में नवों दिन का व्रत रखते आ रहे हैं। बतौर पूजा अध्यक्ष इनकी जिम्मेदारियां भी बहुत ज्यादा हैं। इस वजह से इनका पूरा दिन पूजा मंडप में ही गुजरता है। ये नवरात्रि व्रत रहने के साथ साथ पांचों वक्त का नमाज पूजा मंडप में हीं करते हैं। अरमानी खान का कहना है कि देश मे भाईचारा बढ़े इसलिए समाज को ये एक अटूट सन्देश देना चाहते हैं। हिन्दू भाई लोग इनको प्रतिवर्ष बिना झिझक के पूजा कमिटी के अध्यक्ष चुनता है जिसकी जिम्मेवारी ये बखूबी निभाते आ रहे हैं।
वही कमिटी के सदस्य रामचन्द्र पटेल का कहना है कि हम हिन्दू मुस्लिम भाई भाई ही तो हैं। अरमानी खान लगातार पांच वर्षों से हमारे बीच के संबंध को जोड़कर रखे हुए हैं और इस समाज को भाईचारा का अनूठा सन्देश दे रहे हैं।


Conclusion:ताज्जुब की बात तो यह है कि अरमानी खान के इस फैसले को हिन्दू मुस्लिम सभी सर आंखों पर लेते हैं और आज तक किसी भी समुदाय के तरफ से इनको ताना सुनने को नही मिला। ऐसे में यह शख्स इस समाज में गंगा जमुनी तहजीब की सोच के अरमान को पूरा करने में शिद्दत से जुटा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.