ETV Bharat / state

बेतिया में अब शराब धंधेबाजों की खैर नहीं, एंटी लिकर टास्क फोर्स रखेगी पैनी नजर - नेपाल के रास्ते से भी शराब की तस्करी

बेतिया में शराबबंदी (Liquor Ban In Bettiah) को लेकर पुलिस एक्शन मोड में आ चुकी है. इसी को लेकर जिले में एंटी लिकर टास्क फोर्स का एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने गठन किया है. टास्क फोर्स के हर दल में 14 जवान और पदाधिकारी को शामिल किया गया है. पढ़िए पूरी खबर..

शराब धंधेबाजों पर एंटी लिकर टास्क फोर्स की नजर
शराब धंधेबाजों पर एंटी लिकर टास्क फोर्स की नजर
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 2:06 PM IST

पश्चिमी चंपारण (बेतिया): बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) को पूरी तरह से लागू कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में काम कर रहा है. इसी कड़ी में बेतिया के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर जिले में एंटी लिकर टास्क फोर्स के जांच दल का (Formation of Anti Liquor Task Force) गठन किया गया है. सभी दलों को अलग-अलग इलाकों की जिम्मेवारी मिली है. कार्रवाई के लिए इन्हें सारे संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं.

ये भी पढ़ें- बेतिया में शपथ लेते ही मुखिया लाल बच्चा यादव, जानें किस मामले में चल रहा था फरार

बता दें कि एंटी लीकर टास्क फोर्स के 4 दलों का गठन हुआ है. जिसमें हर दल में 14 जवान व पदाधिकारी रहेंगे. एंटी लिकर टास्क फोर्स के एक दल की जिम्मेवारी योगापट्टी, लौरिया अंचल, दूसरे दल की जिम्मेवारी सदर अंचल, तीसरे दल की जिम्मेवारी नरकटियागंज अनुमंडल (लौरिया को छोड़कर) की रहेगी. जबकि चौथा दल पूरे जिले में कार्रवाई की जिम्मेवारी होगी. शराब धंधेबाज इंडो नेपाल और यूपी के बॉर्डर से शराब छिपा कर जिले में ला रहे हैं.

दरअसल, शराब माफिया ट्रकों से अनाज, फल के बीच शराब रखकर चोरी छिपे जिले में लाने का प्रयास कर रहे हैं. नेपाल के रास्ते से भी शराब की तस्करी हो रही है. इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस की ओर से विशेष प्रबंध किया गया है. गंडक नदी के रास्ते शराब तस्करी पर रोक के लिए नाव से भी पेट्रोलिंग हो रही है. जबकि सीमाई इलाकों में शराब तस्करी रोकने के लिए एसएसबी के साथ मिलकर पुलिस रणनीति बना चुकी है.

ये भी पढ़ें- SSB ने की बड़ी कार्रवाई, इंडो-नेपाल बॉर्डर से गांजा और नकली नोटों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

वहीं, मामले में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि, एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन किया गया है. जो शराब के भंडारण, अवैध शराब निर्माण, शराब तस्करी आदि मामले में कार्रवाई करेगी. उत्पाद विभाग की ओर से टास्क फोर्स को वाहन भी दी गई है. शराब पर पूरी तरह रोक के लिए पुलिस कटिबद्ध है. इसको लेकर लगातार कार्रवाई जारी है. इस मामले में संलिप्त सैकड़ों लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. हर हाल में शराब के धंधे पर पूरी तरह लगाम लगाया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पश्चिमी चंपारण (बेतिया): बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) को पूरी तरह से लागू कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में काम कर रहा है. इसी कड़ी में बेतिया के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर जिले में एंटी लिकर टास्क फोर्स के जांच दल का (Formation of Anti Liquor Task Force) गठन किया गया है. सभी दलों को अलग-अलग इलाकों की जिम्मेवारी मिली है. कार्रवाई के लिए इन्हें सारे संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं.

ये भी पढ़ें- बेतिया में शपथ लेते ही मुखिया लाल बच्चा यादव, जानें किस मामले में चल रहा था फरार

बता दें कि एंटी लीकर टास्क फोर्स के 4 दलों का गठन हुआ है. जिसमें हर दल में 14 जवान व पदाधिकारी रहेंगे. एंटी लिकर टास्क फोर्स के एक दल की जिम्मेवारी योगापट्टी, लौरिया अंचल, दूसरे दल की जिम्मेवारी सदर अंचल, तीसरे दल की जिम्मेवारी नरकटियागंज अनुमंडल (लौरिया को छोड़कर) की रहेगी. जबकि चौथा दल पूरे जिले में कार्रवाई की जिम्मेवारी होगी. शराब धंधेबाज इंडो नेपाल और यूपी के बॉर्डर से शराब छिपा कर जिले में ला रहे हैं.

दरअसल, शराब माफिया ट्रकों से अनाज, फल के बीच शराब रखकर चोरी छिपे जिले में लाने का प्रयास कर रहे हैं. नेपाल के रास्ते से भी शराब की तस्करी हो रही है. इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस की ओर से विशेष प्रबंध किया गया है. गंडक नदी के रास्ते शराब तस्करी पर रोक के लिए नाव से भी पेट्रोलिंग हो रही है. जबकि सीमाई इलाकों में शराब तस्करी रोकने के लिए एसएसबी के साथ मिलकर पुलिस रणनीति बना चुकी है.

ये भी पढ़ें- SSB ने की बड़ी कार्रवाई, इंडो-नेपाल बॉर्डर से गांजा और नकली नोटों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

वहीं, मामले में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि, एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन किया गया है. जो शराब के भंडारण, अवैध शराब निर्माण, शराब तस्करी आदि मामले में कार्रवाई करेगी. उत्पाद विभाग की ओर से टास्क फोर्स को वाहन भी दी गई है. शराब पर पूरी तरह रोक के लिए पुलिस कटिबद्ध है. इसको लेकर लगातार कार्रवाई जारी है. इस मामले में संलिप्त सैकड़ों लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. हर हाल में शराब के धंधे पर पूरी तरह लगाम लगाया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.