पश्चिम चंपारणः जिले में नरकटियागंज नगर के वार्ड संख्या 14 में आंगनबाड़ी सेविका की बहाली को लेकर तीसरी बार आम सभा का आयोजन किया गया था. लेकिन आम सभा हंगामे की भेंट चढ़ गई. मोहल्लेवासियों ने आमसभा में पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इसके बाद इसे देर रात स्थगित कर दिया गया.
हंगामे के बाद बहाली स्थगित
बताया जा रहा है कि वार्ड संख्या 14 में निर्धारित नियमों से शिला कुमारी की जा रही थी. तभी मोहल्लेवासियों ने वहां पहुंचकर जमकर विरोध और हंगामा किया. इसके बाद सेविका तीसरी बार भी बहाली स्थगित करना पड़ा. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला सुपरवाइज योग्य आवेदकों को दरकिनार कर दिया गया. इसके बाद हंगामा शुरू किया हुआ.
ये भी पढ़ेः बिहार में एक बार फिर कोरोना को लेकर अलर्ट जारी, नियंत्रण के लिए गाइडलाइन जारी
तीसरी बार स्थगित किया गया आमसभा
नगर प्रबधंक सह आमसभा के अध्यक्ष विनय रंजन ने बताया कि देर रात हो जाने से आमसभा को स्थगित कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार तीसरी बार भी आमसभा को स्थगित किया गया है. इसके पहले भी दो बार हंगामा होने के बाद सभा को स्थगित किया जा चुका था.