बेतिया(वाल्मीकिनगर): कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर एक बार फिर प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गया है. एनएच 727 बेतिया-वाल्मीकिनगर के मुख्य मार्ग पर बगहा एसडीएम और एसडीपीओ ने मास्क अभियान चलाया. इस दौरान मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना लिया गया. वहीं एसडीएम और एसडीपीओ ने लोगों से नियमित मास्क लगाने की अपील की.
प्रशासन ने चलाया मास्क अभियान
एनएच 727 बेतिया- वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क पर मास्क जांच अभियान के तहत कई लोगों से फाइन लिया गया. जो लोग मास्क नहीं लगाए हुए थे उन्हें मास्क लगाकर चलने की हिदायत दी गई और उनसे जुर्माने की राशि भी ली गई. इस जांच अभियान को देख लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. सड़क से आने -जाने वाले लोग इधर-उधर भागते नजर आए.
लोगों से की अपील
बता दें कि जिला प्रशासन के द्वारा लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों से मास्क लगाने की अपील की जा रही है. जिसे लेकर पूरे जिले में मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है. और लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि बिना मास्क लगाए घर से बाहर ना निकले. 2 गज की दूरी और मास्क लगाना जरूरी है.