ETV Bharat / state

बगहा: बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट, SDM ने संभावित कटाव स्थलों का किया निरीक्षण

एसडीएम विशाल राज ने कई अधिकारियों के साथ गंडक नदी से सम्भावित कटाव स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश जारी किए.

sitamarhi
sitamarhi
author img

By

Published : May 29, 2020, 7:42 PM IST

बगहा: कोरोना संकट के बीच बिहार में आने वाले समय में बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है. इसे देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी बगहा के कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल और अंचल अधिकारी ने गंडक नदी से सम्भावित कटाव स्थलों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

सम्भावित कटाव स्थलों का लिया जायजा
एसडीएम विशाल राज ने बाढ़ नियंत्रक प्रमंडल के अभियंता के साथ नगर परिषद के मिर्जा टोली, रामधाम घाट, दीनदयाल नगर घाट एवं गंडक नदी का बाया तटबंध (चंपारण तटबंध) (रजवटिया से बथुवरिया तक) का संयुक्त निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ के पहले सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया.

sitamarhi
संभावित कटाव स्थलों का निरीक्षण करते एसडीएम

जियो बैग और बोल्डर के भंडारण का दिया आदेश
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने जियो बैग एवं बोल्डर का पर्याप्त भंडारण करने के लिए संबंधित अभियंता को निर्देशित किया ताकि बाढ़ के दौरान आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके. साथ ही रजवटिया से रतवल के बीच तटबंध पर पथ विभाग की तरफ से पूर्व में कराए गए सड़क निर्माण के दोनों तरफ किनारों पर फ्लैनक लगाने और मरम्मती का आदेश दिया.

तटबंध पर सड़क निर्माण हेतु डीएम को भेजा गया पत्र
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पाया कि सड़क किनारे फ्लैनक नहीं होने के कारण कई जगहों पर रोड का किनारा टूट गया है. इसलिए रोड के दोनों तरफ तीन फीट की चौड़ाई में फ्लैनक बनवाने के लिए संबंधित विभाग को निदेशित किया. साथ ही एसडीएम विशाल राज ने बथुवरिया होते हुए मनुआपुल तक बाया तटबंध पर लंबित सड़क निर्माण कराने की दिशा में भी कार्रवाई करने के लिये जिलाधिकारी को प्रतिवेदन भेजे जाने की बात कही है.

बगहा: कोरोना संकट के बीच बिहार में आने वाले समय में बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है. इसे देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी बगहा के कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल और अंचल अधिकारी ने गंडक नदी से सम्भावित कटाव स्थलों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

सम्भावित कटाव स्थलों का लिया जायजा
एसडीएम विशाल राज ने बाढ़ नियंत्रक प्रमंडल के अभियंता के साथ नगर परिषद के मिर्जा टोली, रामधाम घाट, दीनदयाल नगर घाट एवं गंडक नदी का बाया तटबंध (चंपारण तटबंध) (रजवटिया से बथुवरिया तक) का संयुक्त निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ के पहले सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया.

sitamarhi
संभावित कटाव स्थलों का निरीक्षण करते एसडीएम

जियो बैग और बोल्डर के भंडारण का दिया आदेश
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने जियो बैग एवं बोल्डर का पर्याप्त भंडारण करने के लिए संबंधित अभियंता को निर्देशित किया ताकि बाढ़ के दौरान आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके. साथ ही रजवटिया से रतवल के बीच तटबंध पर पथ विभाग की तरफ से पूर्व में कराए गए सड़क निर्माण के दोनों तरफ किनारों पर फ्लैनक लगाने और मरम्मती का आदेश दिया.

तटबंध पर सड़क निर्माण हेतु डीएम को भेजा गया पत्र
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पाया कि सड़क किनारे फ्लैनक नहीं होने के कारण कई जगहों पर रोड का किनारा टूट गया है. इसलिए रोड के दोनों तरफ तीन फीट की चौड़ाई में फ्लैनक बनवाने के लिए संबंधित विभाग को निदेशित किया. साथ ही एसडीएम विशाल राज ने बथुवरिया होते हुए मनुआपुल तक बाया तटबंध पर लंबित सड़क निर्माण कराने की दिशा में भी कार्रवाई करने के लिये जिलाधिकारी को प्रतिवेदन भेजे जाने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.