बेतियाः बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने प्रचार-प्रसार को लेकर स्टार प्रचारक उतार कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इसी कड़ी में वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय पंचायत पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में सड़क पर छोटे पर्दे की मशहूर दो अभिनेत्रियां रोड शो करते नजर आईं. अभिनेत्रियों ने इस दौरान शैलेंद्र गढ़वाल के लिए वोट मांगा.
समर्थकों ने लड्डू से तौला
वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव को लेकर कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. भारतीय पंचायत पार्टी के उम्मीदवार के आने से यह लोकसभा सीट हॉट सीट बन गया है. प्रत्याशी अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क तेज कर अनेकों हथकंडे अपना कर वोटरों को अपने पक्ष में लाने की जुग्गत में लग गए है. इसी कड़ी में भारतीय पंचायत पार्टी के प्रत्याशी शैलेंद्र गढ़वाल के पक्ष में अभिनेत्री मिताली नाग, स्वेता डाडीच और आयुषी तिवारी ने रोड किया. वहीं बड़ी मस्जिद के पास समर्थकों ने शैलेंद्र गढ़वाल को लड्डू से तौलकर जमकर अभिनंदन किया. रैली शहर के हरदिया चौक, दिउलिया, कृषि बाजार रोड, शिवगंज चौक, भगवती रोड, सोनारपट्टी रोड, सब्जी बाजार रोड, आर्य समाज तक किया गया. इस मौके पर बिहार प्रभारी सह राष्ट्रीय सचिव भारतीय पंचायत पार्टी के आयुषी तिवारी शामिल रहे.
भारतीय पंचायत पार्टी से आए उम्मीदवार शैलेंद्र गढ़वाल ने लोकसभा उपचुनाव में ताल ठोक कर अपने मुख्य चुनावी एजेंडा विकास और युवाओं को रोजगार को लेकर लोकसभा प्रत्याशियों को घेरते हुए अपनी जीत का ताल ठोक रहे हैं.