बेतिया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नरकटियागंज इकाई ने शहर में विरोध करने का एक अनोखा अंदाज अपनाया. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने दिन के उजाले में टॉर्च जलाकर रोजगार ढूंढा और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नरकटियागंज इकाई ने शहर और कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने दिन के उजाले में टॉर्च जलाकर रोजगार ढूंढा. कार्यकर्ताओं ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी एक महामारी का रूप ले चुकी है. छात्र और युवा रोजगार की चिंता को लेकर मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं. कोई भी बहाली सरकार पूरा नहीं करा पा रही है. लेकिन बिहार सरकार ये दावा कर रही है कि ‘बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है.’
बेगूसराय में भी प्रदर्शन
वहीं, बेगूसराय में भी एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने रोजगार ढूंढों कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फ्लैशलाइट, मोबाइल लाइट और मोमबत्ती जलाकर रोजगार ढूंढने का काम किया. कार्यकर्ताओं नीतीश कुमार और मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने बताया कि अगर सरकार ने इस मुद्दे पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, तो हम लोग मोदी और नीतीश कुमार लगातार विरोध लगातार करते रहेंगे.