बेतिया: अपराधियों ने मनुआपुल ओपी क्षेत्र में कुड़ियाकोठी में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी. युवक का शव कुड़ियाकोठी के फार्म में क्षत-विक्षत स्थिति में पाया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
कई सालों से परिवार से अलग रह रहा था मृतक
मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालगढ़ पांडेय टोला निवासी 25 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में की गई है. मनुआपुल थानाध्यक्ष मोहम्मद अलाउद्दीन ने परिजनों को सूचना दी. मृतक के बाई रोहित कुमार ने बताया कि राहुल की 4 वर्ष पहले शादी हुई थी. कुछ वर्ष पहले पिता की मृत्यु हो गई थी.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने बढ़ाई सख्ती, बिहार में आज से 4 बजे ही दुकानें बंद, 6 बजे से नाइट कर्फ्यू
परिवार के अन्य लोगों से उसका संबंध ठीक नहीं था. पिता की मौत के बाद वह अपने परिवार सहित बानुछापर में रहता था. उसने बताया कि राहुल कुछ वर्ष पहले बेतिया रेलवे स्टेशन पर पानी बेचने का काम करता था. पिछले वर्ष लॉकडाउन के समय वह काम छोड़ दिया था. मामले पर बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी आरोपी होगा उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.