ETV Bharat / state

बेतिया: 8 वर्षीय बच्ची की बलोर नदी में डूबने से हुई मौत - नरकटियागंज प्रखंड क्षेत्र

बेतिया के नरकटियागंज में नदी में नहाने गयी बच्ची की डूबने से मौत हो गई. बच्ची की मौत के स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकालकर परिजनों को सौंप दिया.

The girl died due to drowning in the river
बलोर नदी में डूबने से बच्ची की हुई मौत
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 6:05 PM IST

बेतिया: नरकटियागंज प्रखंड क्षेत्र के विशुनपुरवा गांव में बलोर नदी में डूबने से 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मृत बच्ची की पहचान विशुनपुरवा गांव निवासी रहमतुल्लाह बैठा की बेटी सोनी खातुन के रूप में की गई है. बताया जाता है कि गांव के कुछ बच्चे बलोर नदी में नहाने के लिए गए थे. जिन्हे देखकर सोनी खातुन भी उनके साथ नदी में नहाने चली गई.

नदी में डूबने से हुई मौत
नहाने के दौरान वह नदी में डूब गई. नदी नहा रहें अन्य बच्चे जब वापस घर जाने लगे तो सोनी खातुन को नहीं देख बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर उसके परिजन और आस-पास के गांव वाले इकठ्ठा हो गए. इसके बाद ग्रामीण नदी में डूबी बच्ची की तलाश करने लगे. मंगलवार की देर रात नदी में डुबी हुई बच्ची के शव को बाहर निकाला गया और उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को ही मुखिया प्रतिनिधि के देखने बाद में बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं, मुखिया प्रतिनिधि आलमगीर ने बताया कि गांव के कब्रिस्तान में ही बच्ची को दफना दिया गया. बच्ची के डूबने से हुई मौत की सूचना स्थानीय थाना और अंचल कार्यालय को दे दी गई है. वहीं, बच्ची के मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बेतिया: नरकटियागंज प्रखंड क्षेत्र के विशुनपुरवा गांव में बलोर नदी में डूबने से 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मृत बच्ची की पहचान विशुनपुरवा गांव निवासी रहमतुल्लाह बैठा की बेटी सोनी खातुन के रूप में की गई है. बताया जाता है कि गांव के कुछ बच्चे बलोर नदी में नहाने के लिए गए थे. जिन्हे देखकर सोनी खातुन भी उनके साथ नदी में नहाने चली गई.

नदी में डूबने से हुई मौत
नहाने के दौरान वह नदी में डूब गई. नदी नहा रहें अन्य बच्चे जब वापस घर जाने लगे तो सोनी खातुन को नहीं देख बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर उसके परिजन और आस-पास के गांव वाले इकठ्ठा हो गए. इसके बाद ग्रामीण नदी में डूबी बच्ची की तलाश करने लगे. मंगलवार की देर रात नदी में डुबी हुई बच्ची के शव को बाहर निकाला गया और उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को ही मुखिया प्रतिनिधि के देखने बाद में बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं, मुखिया प्रतिनिधि आलमगीर ने बताया कि गांव के कब्रिस्तान में ही बच्ची को दफना दिया गया. बच्ची के डूबने से हुई मौत की सूचना स्थानीय थाना और अंचल कार्यालय को दे दी गई है. वहीं, बच्ची के मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.