ETV Bharat / state

बेतिया: SSB के 80 जवानों ने दी कोरोना को मात, वैक्सीनेशन में भी ले रहें हैं बढ़-चढ़कर हिस्सा - Indo-Nepal border

जिले की नरकटियागंज एसएसबी के कोरोना संक्रमित 161 जवानों में से 80 ने कोरोना को मात दी है. ये सभी इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात थे. वहीं, वैक्सीनेशन प्रक्रिया में भी सुरक्षा बल के जवान बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. अभी तक 979 जवान व अधिकारियों ने कोरोना का टीका लगवा लिया है. वहीं, इन जवानों में से 860 जवानों को कोरोना की दूसरी डोज लग चुकी है.

बेतिया
बेतिया
author img

By

Published : May 2, 2021, 4:14 PM IST

बेतिया: जिले के नरकटियागंज एसएसबी कैंट के कोरोना संक्रमित 161 जवानों में से 80 जवानों ने कोरोना को मात दे दी है. जिन जवानों ने कोरोना को मात दी है, उनमें एसएसबी 44वीं वाहिनी के 68 ट्रेनी व बटालियन के 12 जवान शामिल हैं. वहीं, वैक्सीनेशन प्रक्रिया में भी सुरक्षा बल के जवान बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. अभी तक 979 जवान व अधिकारियों ने कोरोना का टीका लगवा लिया है. इन जवानों में से 860 जवानों को कोरोना की दूसरी डोज भी लग चुकी है.

यह भी पढ़ें; कोरोना का डरावना सच- महज तीन महीने में ही पिछले साल के करीब पहुंचने को तैयार मौतों का आंकड़ा

80 जवानों ने दी कोरोना को मात
एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि जो जवान ठीक हुए हैं. वे अब भी पूरी एहतियात बरत रहे हैं. साथ ही जो लोग संक्रमित हैं उनका प्रॉपर ट्रीटमेंट चल रहा है. सिंह ने बताया कि एसएसबी के सभी जवानों की कोविड जांच कराई गई है, अब तक 161 जवान संक्रमित पाए गए, जिनमें से 80 ने कोरोना पर विजय हासिल की.

कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं
वहीं, कोरोना से ठीक हुए जवानों ने कहा कि कोरोना को आसानी से हराया जा सकता है. वे कहते हैं कि सिर्फ नियमित दवाई और डॉक्टर की सलाह से हल्के लक्षण वाले मरीज घर पर ही ठीक हो सकते हैं. उन्हें पैनिक होने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपने इम्यून सिस्टम को बढ़ाने के लिए व्यायाम करने की सलाह दी.

बेतिया: जिले के नरकटियागंज एसएसबी कैंट के कोरोना संक्रमित 161 जवानों में से 80 जवानों ने कोरोना को मात दे दी है. जिन जवानों ने कोरोना को मात दी है, उनमें एसएसबी 44वीं वाहिनी के 68 ट्रेनी व बटालियन के 12 जवान शामिल हैं. वहीं, वैक्सीनेशन प्रक्रिया में भी सुरक्षा बल के जवान बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. अभी तक 979 जवान व अधिकारियों ने कोरोना का टीका लगवा लिया है. इन जवानों में से 860 जवानों को कोरोना की दूसरी डोज भी लग चुकी है.

यह भी पढ़ें; कोरोना का डरावना सच- महज तीन महीने में ही पिछले साल के करीब पहुंचने को तैयार मौतों का आंकड़ा

80 जवानों ने दी कोरोना को मात
एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि जो जवान ठीक हुए हैं. वे अब भी पूरी एहतियात बरत रहे हैं. साथ ही जो लोग संक्रमित हैं उनका प्रॉपर ट्रीटमेंट चल रहा है. सिंह ने बताया कि एसएसबी के सभी जवानों की कोविड जांच कराई गई है, अब तक 161 जवान संक्रमित पाए गए, जिनमें से 80 ने कोरोना पर विजय हासिल की.

कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं
वहीं, कोरोना से ठीक हुए जवानों ने कहा कि कोरोना को आसानी से हराया जा सकता है. वे कहते हैं कि सिर्फ नियमित दवाई और डॉक्टर की सलाह से हल्के लक्षण वाले मरीज घर पर ही ठीक हो सकते हैं. उन्हें पैनिक होने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपने इम्यून सिस्टम को बढ़ाने के लिए व्यायाम करने की सलाह दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.