बगहा: वीटीआर वन प्रमंडल-2 से जंगली शीशम की लकड़ी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया जबकि 6 अन्य फरार हो गए. वनकर्मियों ने गुप्त सूचना के आधार पर इंडो-नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर के कक्ष संख्या M-27 से वन तस्करों को शीशम की गुल्लियों के साथ पकड़ा और वन अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ेंः सारण: वाहन चेकिंग के दौरान टैंकर से भारी मात्रा में शराब जब्त, चालक गिरफ्तार
गिरफ्तार तस्करों को भेजा गया जेल
दोनों गिरफ्तार तस्करों को वन अधिनियम कानून के तहत जेल भेज दिया गया. इनकी की पहचान श्रवण चौधरी और बिक्कू राम के रूप में हुई है. दोनों वाल्मीकिनगर अंतर्गत चरघरिया गांव के रहने वाले हैं. इनकी निशानदेही पर फरार 6 अन्य वन अपराधियों को भी चिह्नित कर लिया गया है औ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
फरार तस्करों की होगी गिरफ्तारी- रेंजर
वाल्मीकिनगर के रेंजर महेश प्रसाद ने बताया 'गुप्त सूचना के आधार पर प्रभारी वनपाल आजाद कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है. दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उनकी निशानदेही पर 6 अन्य को चिह्नित किया गया है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.'