बेतिया : नरकटियागंज नगर परिषद कार्यालय में बैठक हुई. जिसके बाद 113 करोड़ का बजट पास कर दिया गया. सभापति राधेश्याम तिवारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-2022 में शहर के विकास को लेकर 104 करोड़ 88 लाख 9 हजार 800 रुपए विगत वर्ष खर्च हुआ. उन्होंने बताया कि बजट को लेकर 113 करोड़ 74 लाख 13 हजार 500 रुपए का बजट पेश किया गया है.
राधेश्याम तिवारी ने कहा कि 113 करोड़ करोड़ रुपये से नाला, सड़क, बिजली, पेंशन, मजदूरी, फागिंग, यंत्र खरीदारी, कचरा डंपिंग, साफ-सफाई समेत सभी प्रकार के विकास कार्यों की सूची तैयार की गई है. इसी के अनुसार बजट के लिए तय की गई राशि को खर्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बेतिया: शराब से हुई मौत पर BJP प्रदेश अध्यक्ष हुए सख्त, बोले- संबंंधित अधिकारियों पर होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई
इस अवसर पर उपसभापति रत्नेश कुमार, नगर प्रबंधक विनय रंजन, वार्ड पार्षद कृष्णा प्रसाद देवीलाल, अनिल कुमार, रीमा खातून, चिंता देवी, धर्मेंद्र दास, रिंकू देवी समेत अन्य वार्ड पार्षद मौजूद थे. बता दें कि 27 मार्च को नगर परिषद कार्यालय में बजट पेशी को लेकर बैठक किया गया था. जिसमें कुछ वार्ड पार्षदों ने बजट की प्रतियां फाड़ कर विरोध जताया था. आरोप लगाया था कि नगर परिषद की बैठक की सूचना समय पार्षदों को नहीं दिया जाता है.