वैशालीः जिला के महुआ-ताजपुर रोड पर तेज रफ्तार एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रिसेप्शन पार्टी में जा रहे थे युवक
दरअसल, बाइक सवार दोनों युवक शादी के रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने के लिए महुआ जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया.
फतुआ पुल पर ट्रक ने कुचला
घटना का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक अजीत कुमार महंती धर्मचंद महुआ का रहने वाला था. जबकि दूसरा युवक सुशांत कुमार तिसिऔता का रहने वाला था. स्थानीय ग्रामीण बिंदेश्वर प्रसाद ने बताया कि दोनों युवक महुआ भोज खाने जा रहे थे, उसी दौरान फतुआ पुल पर दोनों ट्रक की चपेट में आ गए.
ये भी पढ़ेंः सिवानः युवक को उसके दोस्त ने सिर में मारी गोली, मौत की खबर से पिता को आया अटैक
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों के शव को अपने कब्जे में ले लिया. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.