सोनपुर: बिहार के सोनपुर मेला में एक बार फिर मल्लयुद्ध का अखाड़ा तैयार है. दो दिनों तक चलने वाले इस मल्लयुद्ध में बिहार से 200 पहलवान के साथ दिल्ली और नोएडा से पहलवान शिरकत करने पहुंचे हैं. मल्लयुद्ध में बिहार की 40 महिला पहलवान भी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहीं हैं. 15 और 16 दिसंबर तक आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता में नकद पुरस्कार की राशि 1 लाख, 50 हजार और 25 रुपए है.
सोनपुर मेला में मल्लयुद्ध शुरू: शुक्रवार को जिला परिषद मैदान में कला संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार ने विधिवत उद्घाटन किये. मल्लयुद्ध शुरू होने से पहले अखाड़े के बगल में लगाए गए बजरंगबली की तस्वीर की विधिवत पूजा अर्चना की गई. मल्लयुद्ध के लिए मिट्टी का अखाड़ा बनाया गया है.
"बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है हमारे खिलाड़ी तकनीक जान जाए तो पदक ला सकते हैं. यहां मल्लयुद्ध का आयोजन हुआ है. उसमें उम्मीद करते हैं कि हमारे कुश्ती में रुचि रखने वाले खिलाड़ी इस आयोजन से लाभ उठाएंगे और आने वाले समय में मेडल लाने का काम करेंगे. अन्य खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम हो रहा है" - जितेंद्र कुमार राय, खेल मंत्री
महिला और पुरुष दोनों वर्ग के लिए होगी प्रतियोगिता : इस कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुषों में चार वेट केटेगरी रखी गई है. 60 ,70, 70 से 80, 80 से 90 और 90 से ऊपर वेट केटेगरी रखी गई है. वहीं महिलाओं में दो वेट कैटिगरी की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसमें 50 से 60 किलो और 60 किलो से ऊपर की प्रतियोगिता होगी.
विजेता को मिलेगा चांदी का गदा : पहली बार हो रहे हैं मल्लयुद्ध में मुख्य विजेता को चांदी की परंपरागत गदा दी जाएगी. इसके अलावे सभी केटेगरी में प्रथम आने वाले खिलाड़ियों को एक लाख द्वितीय आने वाले को 50000 और तीसरे नंबर पर रहने वाले को 25000 की नगद इनाम दी जाएगी.
ये भी पढ़ें
सोनपुर में कुश्ती कीजिए, जीतने पर 1 लाख मिलेगा कैश, साथ में चांदी का यह गदा
राजीव प्रताप रूडी ने जलेबी खाकर उठाया सोनपुर मेले का लुत्फ, मेला देखने पहुंचे 10 लाख से ज्यादा लोग