ETV Bharat / state

वैशाली: 10 नवंबर से शुरू होगा विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला, अंतिम चरण में तैयारी - सोनपुर मेला

इस साल होने वाले सोनपुर पशु मेले को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, लोगों को मेला तक पहुंचने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है.

वैशाली
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 11:31 PM IST

वैशाली: सोनपुर का विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र पशु मेला का शुभारंभ 10 नवंबर से होने जा रहा है. बताया जाता है कि इस मेले में इस बार सरकार ने 20 हाथियों के 7 चिड़िया बाजार लगाने को भी मंजूरी दी है. वहीं, मेले में डिजनीलैंड के झूले लगने वालों ने झूले लगाने शुरू भी कर दिए हैं.

32 दिनों तक चलेगा मेला
बता दें कि इस मेले की तैयारियों में पर्यटन विभाग जुट गया है. यह मेला 32 दिनों तक चलेगा. जिसमें तरह-तरह की सैंकड़ों दुकानें लगेंगी. वहीं, कई ऐसे दुकनें भी है जो कि मेला की समाप्ति के बाद भी लगी रहेंगी. यह मेला एशिया में लगने वाले पशुओं का सबसे बड़ा पशु मेला है. यहां पर प्रसिद्ध हरिहरनाथ का मंदिर भी है.

पेश है रिपोर्ट

जिला प्रशासन ने की तैयारी पूरी
इस साल होने वाले सोनपुर पशु मेले को लेकर जिला प्रशासन से तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, लोगों को मेला तक पहुंचने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. मेला क्षेत्र को लाइट से सजाने का कार्य किया जा रहा है.

वैशाली: सोनपुर का विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र पशु मेला का शुभारंभ 10 नवंबर से होने जा रहा है. बताया जाता है कि इस मेले में इस बार सरकार ने 20 हाथियों के 7 चिड़िया बाजार लगाने को भी मंजूरी दी है. वहीं, मेले में डिजनीलैंड के झूले लगने वालों ने झूले लगाने शुरू भी कर दिए हैं.

32 दिनों तक चलेगा मेला
बता दें कि इस मेले की तैयारियों में पर्यटन विभाग जुट गया है. यह मेला 32 दिनों तक चलेगा. जिसमें तरह-तरह की सैंकड़ों दुकानें लगेंगी. वहीं, कई ऐसे दुकनें भी है जो कि मेला की समाप्ति के बाद भी लगी रहेंगी. यह मेला एशिया में लगने वाले पशुओं का सबसे बड़ा पशु मेला है. यहां पर प्रसिद्ध हरिहरनाथ का मंदिर भी है.

पेश है रिपोर्ट

जिला प्रशासन ने की तैयारी पूरी
इस साल होने वाले सोनपुर पशु मेले को लेकर जिला प्रशासन से तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, लोगों को मेला तक पहुंचने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. मेला क्षेत्र को लाइट से सजाने का कार्य किया जा रहा है.

Intro:लोकेशन: वैशाली ।
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।

:- सोंनपुर का विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र पशु मेला का शुभारंभ इसी महीनें के दस नवम्बर से हो रहा हैं। मालूम हो कि इस बार सरकार ने 20 हाथियों के साथ -साथ चिड़िया बाजार भी दर्शकों के लिये खोलने का निर्णय किया हैं। इससे यहा भीड़ में बेतहाशा वृद्धि होंगी ।इससे झूला वाले काफी उत्साही हैं। उनकी मानें तो इस बार वे खूब चांदी काटेंगे ।


Body:10 नवम्बर से विश्व प्रसिद्ध पशु मेला का शुरुवात हो रहा हैं। इसको लेकर पर्यटन विभाग अपनी तैयारी में जुट गया हैं। मालूम हो कि मेला में इस बार एक हाथी नहीं बल्कि 20 हाथी यहा आने वाले दर्शकों को काफी आकर्षित करेगा ।वहीं चिड़िया बाजार भी दर्शकों को खींचने का महत्वपूर्ण कार्य करेगा ।बतादें कि पिछले बार ये दोनों मेला में शिरकत नहीं किये थे ।इससे यह विश्व प्रशिद्ध पशु मेला फीका- फीका से जान पड़ी । वहीं मेला में आशानुरूप दर्शक भी नहीं पहुँच सकें। इससे सरकार को काफी आलोचना सहना पड़ा था ।

पिछले इसी अनुभव से लाभ लेते सरकार एवं उनके सरकारी तंत्र ने पूर्व के बैठक में ही मेला में बीस हाथी उतारने का निर्णय किया था ।इसका प्रचार-प्रसार भी कराया गया ।ताकि इस बार दर्शकों की भीड़ में इजाफा हो सकें ।इससे सरकार की राजस्व में काफी वृद्धि होने की संभावनाएं हैं।

इस मेले की आगाज होने में मुश्किल से महज चार दिन शेष रह गए हैं । मालूम हो कि मीडिया द्वारा मेला में हाथी, चिड़िया बाजार के खोलने की खबर का असर होने भी लगीं हैं। मेला में झारखंड से तीन तीन झूला इस बात की गवाह हैं। पूछने पर संचालक का मैनेजर ने बताया कि आज से 14 वर्ष अंतिम बार यहा झूला लेकर आये थे ।इस बार आने का खास कारण पर उसने आगें बताया कि यहा 20 हाथी और चिड़िया बाजार आने से काफी खुशी हैं। उसकी मानें तो उपरोक्त दोंनो चीजे ही सदियों से प्रचलन में आने वाले इस मेले का काफी महत्वपूर्ण हैं। इससे भीड़ में बेतहाशा वृद्धि होँगी ।लोगों को अपने प्रिय हाथी और चिड़िया देखने से उनका मन काफी अच्छा होंगा ।और इसके बाद वे अपने बच्चों, परिवार के सतग झूले का मजा अच्छे से ले सकेंगे ।

Etv भारत द्वारा मेले परिसर में पड़ताल किये जानें पर ज्यादातर छोटी- बड़ी दुकानदार हाथी और चिड़िया बाजार के आने से खुश नजर आए । साथ इससे उनकी अपनी व्यवसाय में काफी फायदा होंगा ।

विश्व प्रसिद्ध पशु मेला 10 नवम्बर से शुरू हो रहा हैं। जो 11 दिसंबर तक चलेगा । इस तरह 32 दिन तक यह मेले चलने के बाद भी सैकड़ों ऐसे भी दुकाने हैं जो मेले के समापन के बाद भी एक एक महीनों तक खुले रहते हैं।

सदियों से यह विश्व प्रसिद्ध मेला का संचालन होता रहा हैं। काफी इसका महता हैं। यहा विश्व प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर भी हैं। जहां एक ही शिवलिंग में भगवान विष्णु और शिव हैं। कहते हैं कि खुद ब्रम्हा भगवान इस शिवलिंग का स्थापना किया था ।यहा गज ग्रह की लड़ाई में भगवान विष्णु अवतरित होकर गज (हाथी) को ग्रह (मगर) से बचाने पहुचे थे । इससे इसकी महत्ता और बढ़ जाती हैं। सोंनपुर देवभूमि का भूमि भी कहते हैं।

पर्यटन विभाग मेला की तैयारियां में जुट गई हैं। इस बार यहा देश के कई राज्यों से बड़ी कंपनियां की आने की बात चल रही हैं।
सारण जिला प्रशासन द्वारा मेला परिसर की सभी पहुँच सड़कें से लेकर मुख्य सड़कें की मरम्मत कर चुकी हैं। प्रमुख जगहो पर तोरण द्वार से लेकर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा हैं। पूरे परिसर में लाइट, बती से सजाया- संवारने की तैयारी जोरों पर हैं।

सरकार के सभी विभागों की स्टॉल्स भी लगाए जा रहें हैं ।
कल से लेकर परसों तक पशु, जानवर आने का दौर शुरू हो जाएगा ।


Conclusion:बहरहाल, मेला परिसर में ज्यादातर क्षेत्र में छोटी- बड़ी दुकानें अपनी अपनी स्टॉल्स लगाने की शुरुवात कर दी हैं। अभी तक कश्मीरियों की आगमन हो चुकी हैं। उनके द्वारा एक से एक खूबसूरत कम्बल, रजाई, शॉल, टोपी, सभी वर्ग के लोगों के लिये गर्म कपड़े भी आ गए हैं।इस बार ठंड में मेला परवान पर होंगा ।

विजुअल्स स्टार्टिंग से
OPEN PTC, संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
बाइट: झूला वाले झारखंड से आया हैं ।
मिडिल PTC, संवाददाता, राजीव, वैशाली
विओ: लास्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.