ETV Bharat / state

29वीं बिहार बॉल बैडमिंटन स्टेट चैंपियन बनी वैशाली, छपरा को हराकर विजेता बनी

राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन (State badminton Champion Vaishali) में वैशाली की महिला टीम ने बाजी मारी है. यहां डे नाइट मैच में वैशाली ने छपरा को हराया. इस मौके पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबरें...

वैशाली बनी राज्य बॉल बैडमिंटन में चैंपियन
वैशाली बनी राज्य बॉल बैडमिंटन में चैंपियन
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 7:15 AM IST

29वीं बिहार बॉल बैडमिंटन स्टेट चैंपियन

वैशाली: 29वीं बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन में स्टेट चैंपियन वैशाली (Bihar State Badminton Champion Vaishali) की टीम बनी है. बीते तीन दिनों से इस खेल का आयोजन जिले के कुशवाहा आश्रम में चल रहा था. वैशाली की महिला टीम ने बाजी मारते हुए छपरा की टीम को करारी शिकस्त दी है. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में बिहार सरकार के मंत्री इजराइल मंसूरी (Science And Technology Minister israel Mansuri) ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया है.

ये भी पढ़ें: पटना के इंटरनेशनल पैरालंपिक दिव्यांग खिलाड़ी की कहानी है निराली, 95 मेडल जीतकर बढ़ाया देश का मान

29वीं बॉल बैडमिंटन खेल में विजेता बनी वैशाली: वैशाली में 29वीं बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन वैशाली में किया गया. जहां स्व. रामदेवन राय - दिलीप राय स्मृति टूर्नामेंट के फाइनल राउंड में छपरा को हराकर वैशाली जिला की महिला टीम चैंपियन बनी है. स्थानीय सीनियर डिवीजन महिला टीम ने सीधे सेटों में छपरा की टीम को करारी शिकस्त दी है. यहां कुशवाहा आश्रम में बीते 3 दिनों से चल रहे प्रतियोगिता में लगभग पूरे बिहार की टीम भाग लेने वैशाली पहुंची थी. इस अवसर पर जिला बॉल बैडमिंटन के सचिव रवि रंजन ने बताया कि टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक कराने में महुआ विधायक मुकेश रौशन की अहम भूमिका रही.

वैशाली और छपरा में फाइनल मुकाबला: बताया जाता है कि मेजबानी करते हुए वैशाली की टीम ने बाहर से आई कई टीम के दमदार खिलाडियों को धूल चटाकर इस गेम के फाइनल राउंड जीतकर चैंपियन बनी है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दूधिया रोशनी में खेला गया था. इससे पहले नॉकआउट राउंड में अपने प्रतिद्वंदी टीमों को हराकर वैशाली और छपरा की टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुए थे. इस कड़े मुकाबले में वैशाली ने छपरा को पराजित करते हुए स्टेट चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया.

इस खेल के आयोजन के संपन्न होने पर बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया. उन्होंने मीडिया को बताया कि आज इस टूर्नामेंट का फाइनल राउंड था. जिसमें वैशाली की टीम ने जीत हासिल की है. यह आयोजन बहुत ही बढ़िया रहा. इसके लिए सभी आयोजकों का बहुत आभार व्यक्त करता हूं. इस तरह के आयोजन से बच्चों के बौद्धिक और शारीरिक विकास होते हैं.



"आज इस टूर्नामेंट का फाइनल राउंड था जिसमें वैशाली की टीम ने जीतने का काम किया गया है. यह आयोजन बहुत ही बढ़िया रहा इसके लिए सभी को बहुत आभार व्यक्त कर रहे हैं. इस तरह के आयोजन से बच्चों का बौद्धिक और शारीरिक विकास दोनों होगा."- इसराइल मंसूरी, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, बिहार सरकार

ये भी पढ़ें: 14वीं राष्ट्रीय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता: बिहार के खिलाड़ियों ने हासिल किया दूसरा स्थान, विधानसभा अध्यक्ष ने की हौसला अफजाई

29वीं बिहार बॉल बैडमिंटन स्टेट चैंपियन

वैशाली: 29वीं बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन में स्टेट चैंपियन वैशाली (Bihar State Badminton Champion Vaishali) की टीम बनी है. बीते तीन दिनों से इस खेल का आयोजन जिले के कुशवाहा आश्रम में चल रहा था. वैशाली की महिला टीम ने बाजी मारते हुए छपरा की टीम को करारी शिकस्त दी है. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में बिहार सरकार के मंत्री इजराइल मंसूरी (Science And Technology Minister israel Mansuri) ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया है.

ये भी पढ़ें: पटना के इंटरनेशनल पैरालंपिक दिव्यांग खिलाड़ी की कहानी है निराली, 95 मेडल जीतकर बढ़ाया देश का मान

29वीं बॉल बैडमिंटन खेल में विजेता बनी वैशाली: वैशाली में 29वीं बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन वैशाली में किया गया. जहां स्व. रामदेवन राय - दिलीप राय स्मृति टूर्नामेंट के फाइनल राउंड में छपरा को हराकर वैशाली जिला की महिला टीम चैंपियन बनी है. स्थानीय सीनियर डिवीजन महिला टीम ने सीधे सेटों में छपरा की टीम को करारी शिकस्त दी है. यहां कुशवाहा आश्रम में बीते 3 दिनों से चल रहे प्रतियोगिता में लगभग पूरे बिहार की टीम भाग लेने वैशाली पहुंची थी. इस अवसर पर जिला बॉल बैडमिंटन के सचिव रवि रंजन ने बताया कि टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक कराने में महुआ विधायक मुकेश रौशन की अहम भूमिका रही.

वैशाली और छपरा में फाइनल मुकाबला: बताया जाता है कि मेजबानी करते हुए वैशाली की टीम ने बाहर से आई कई टीम के दमदार खिलाडियों को धूल चटाकर इस गेम के फाइनल राउंड जीतकर चैंपियन बनी है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दूधिया रोशनी में खेला गया था. इससे पहले नॉकआउट राउंड में अपने प्रतिद्वंदी टीमों को हराकर वैशाली और छपरा की टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुए थे. इस कड़े मुकाबले में वैशाली ने छपरा को पराजित करते हुए स्टेट चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया.

इस खेल के आयोजन के संपन्न होने पर बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया. उन्होंने मीडिया को बताया कि आज इस टूर्नामेंट का फाइनल राउंड था. जिसमें वैशाली की टीम ने जीत हासिल की है. यह आयोजन बहुत ही बढ़िया रहा. इसके लिए सभी आयोजकों का बहुत आभार व्यक्त करता हूं. इस तरह के आयोजन से बच्चों के बौद्धिक और शारीरिक विकास होते हैं.



"आज इस टूर्नामेंट का फाइनल राउंड था जिसमें वैशाली की टीम ने जीतने का काम किया गया है. यह आयोजन बहुत ही बढ़िया रहा इसके लिए सभी को बहुत आभार व्यक्त कर रहे हैं. इस तरह के आयोजन से बच्चों का बौद्धिक और शारीरिक विकास दोनों होगा."- इसराइल मंसूरी, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, बिहार सरकार

ये भी पढ़ें: 14वीं राष्ट्रीय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता: बिहार के खिलाड़ियों ने हासिल किया दूसरा स्थान, विधानसभा अध्यक्ष ने की हौसला अफजाई

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.