ETV Bharat / state

बिहार: गर्भवती के पेट में लगी गोली, मामूली चोट समझ फर्स्ट ऐड कराने पहुंची अस्पताल - sadar hospital hazipur

शाम के समय घर के बाहर बैठी गर्भवती के पेट में किसी ने गोली मार दी गई. हैरत की बात तो ये है कि महिला को गोली लगी है, इस बात का पता सदर अस्पताल में हुए ऑपरेशन के बाद चल सका. डॉक्टरों की टीम ने जच्चा-बच्चा दोनों को सुरक्षित बचा लिया है.

unknown-criminal-shot-a-pregnant-woman-in-vaishali
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 11:21 PM IST

वैशाली: जिले में अज्ञात अपराधियों ने एक गर्भवती महिला को गोली मार दी. आश्चर्य की बात तो ये है कि महिला के पेट में लगी गोली के बारे में उसे पता ही नहीं चला. इसके बाद महिला को जब दर्द और ब्लीडिंग हुई, तो उस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर जच्चा-बच्चा दोनों को बचा लिया.

पूरा मामला हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का है. यहां रूपा कुमारी नाम की गर्भवती महिला को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. शाम के समय घर के बाहर बैठी रूपा को किधर से गोली मारी गई, ये गोली कहां लगी, गोली किसने चलाई. इस बात की कोई जानकारी नहीं लग पाई. कुछ देर बाद, जब रूपा के पेट के पास से खून बहने लगा और उसे दर्द हुआ तो उसकी मां और पिता उसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए.

unknown-criminal-shot-a-pregnant-woman-in-vaishali
जच्चा-बच्चा सुरक्षित

प्राथमिक उपचार के बाद भी होता रहा दर्द
स्थानीय डॉक्टर ने रूपा के पेट से बह रहे खून में पट्टी कर दी और उसे दर्द निवारक दवा दी. इसके बावजूद भी रूपा के पेट का दर्द ठीक नहीं हुआ. जिसके बाद मां-पिता ने रूपा को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां बढ़ते दर्द को देखते हुए डॉक्टर्स की टीम ने ऑपरेशन कर डिलीवरी करने का फैसला लिया.

जानकारी देती सिविल सर्जन

ऑपरेशन में निकली गोली
सदर अस्पताल में ऑपरेशन कर रही डॉक्टरों की टीम के उस समय होश उड़ गए, जब उन्होंने पेट के अंदर धंसी हुई गोली देखी. इसके बाद उन्होंने तत्काल ऑपरेशन कर पहले गोली को निकाला. इसके बाद डिलीवरी कर जच्चा-बच्चा दोनों को बचा लिया.

unknown-criminal-shot-a-pregnant-woman-in-vaishali
ऑपरेशन के बाद निकाली गई गोली

सभी हैरत में...
इस पूरे मामले में परिजनों का कहना है कि महिला घर में ही थी. इस दौरान एक आवाज हुई थी. लेकिन उनको इस बात का बिल्कुल आभास नहीं था कि उनकी बेटी को किसी ने गोली मार दी है. वहीं, ऑपरेशन करने वाली डॉ. सुमन केसरी ने बताया कि ये महज इत्तेफाक है कि गोली ऐसी जगह लगी कि कोई नुकसान नहीं हुआ. वरना, इस गोली से मां और बच्चा दोनों की मौत हो सकती थी. सूचना मिलते की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

वैशाली: जिले में अज्ञात अपराधियों ने एक गर्भवती महिला को गोली मार दी. आश्चर्य की बात तो ये है कि महिला के पेट में लगी गोली के बारे में उसे पता ही नहीं चला. इसके बाद महिला को जब दर्द और ब्लीडिंग हुई, तो उस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर जच्चा-बच्चा दोनों को बचा लिया.

पूरा मामला हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का है. यहां रूपा कुमारी नाम की गर्भवती महिला को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. शाम के समय घर के बाहर बैठी रूपा को किधर से गोली मारी गई, ये गोली कहां लगी, गोली किसने चलाई. इस बात की कोई जानकारी नहीं लग पाई. कुछ देर बाद, जब रूपा के पेट के पास से खून बहने लगा और उसे दर्द हुआ तो उसकी मां और पिता उसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए.

unknown-criminal-shot-a-pregnant-woman-in-vaishali
जच्चा-बच्चा सुरक्षित

प्राथमिक उपचार के बाद भी होता रहा दर्द
स्थानीय डॉक्टर ने रूपा के पेट से बह रहे खून में पट्टी कर दी और उसे दर्द निवारक दवा दी. इसके बावजूद भी रूपा के पेट का दर्द ठीक नहीं हुआ. जिसके बाद मां-पिता ने रूपा को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां बढ़ते दर्द को देखते हुए डॉक्टर्स की टीम ने ऑपरेशन कर डिलीवरी करने का फैसला लिया.

जानकारी देती सिविल सर्जन

ऑपरेशन में निकली गोली
सदर अस्पताल में ऑपरेशन कर रही डॉक्टरों की टीम के उस समय होश उड़ गए, जब उन्होंने पेट के अंदर धंसी हुई गोली देखी. इसके बाद उन्होंने तत्काल ऑपरेशन कर पहले गोली को निकाला. इसके बाद डिलीवरी कर जच्चा-बच्चा दोनों को बचा लिया.

unknown-criminal-shot-a-pregnant-woman-in-vaishali
ऑपरेशन के बाद निकाली गई गोली

सभी हैरत में...
इस पूरे मामले में परिजनों का कहना है कि महिला घर में ही थी. इस दौरान एक आवाज हुई थी. लेकिन उनको इस बात का बिल्कुल आभास नहीं था कि उनकी बेटी को किसी ने गोली मार दी है. वहीं, ऑपरेशन करने वाली डॉ. सुमन केसरी ने बताया कि ये महज इत्तेफाक है कि गोली ऐसी जगह लगी कि कोई नुकसान नहीं हुआ. वरना, इस गोली से मां और बच्चा दोनों की मौत हो सकती थी. सूचना मिलते की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Intro:वैशाली जिला में एक गर्भवती महिला को अज्ञात अपराधियों ने पेट में गोली मार दी और गोली लगने की भनक तक नही लगी।दर्द होने पर ऑपरेशन के दौरान पेट मे गोली मिलने के बाद सभी आश्चर्यचकित हो गए वही जच्चा बच्चा  दोनों का बाल भी बांका नही हो सका और दोनों सुरक्षित बच गए।


Body:दरअसल औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गावँ में रूपा कुमारी नामक गर्भवति महिला मौके आई हुई थी। साम के समय घर मे बैठी थी तभी पेट मे चोट लगने का एहसास हुआ और दर्द शुरू हो गया। माता पिता पेट के पास से ब्लड निकलते देख स्थानीय चिकित्सक से इलाज करा दिया। लेकिन धीरे धीरे  दर्द बढ़ता गया तब रूपा की माँ और पिता बेटी को लेकर सदर अस्पताल हाजीपुर डॉक्टर के पास पहुचे। सदर अस्पताल के डॉक्टर भी शुरू में दर्द समझ कर पेन किलर दवा दे दी लेकिन फिर भी दर्द बढ़ता ही चला गया तक जा कर ऑपरेशन कर बच्चा निकालने का फैसला किया गया। ऑपरेशन के दौरान पेट के अंदर गोली देख डॉक्टरों की पूरी टीम आश्चर्य चकित हो गई। हालांकि ऑपरेशन के दौरान बच्चा को सुरक्षित निकाल लिया गया वही मां भी सुरक्षित बच गई। वहीं महिला के पेट मे गोली होने की सूचना मिलते ही परिजन भी हैरत में पड़ गए। परिजन का कहना है कि महिला घर में ही थी इसी दौरान एक आवाज हुई थी  लेकिन उनको इस बात का बिल्कुल आभास नहीं था की उन के बेटी को कोई गोली मार दिया। 
वही डॉक्टर ने महिला की सफल ऑपरेशन पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि महज इत्तेफाक है की गोली ऐसी जगह लगी कि कोई नुकसान नहीं हुआ वरना इस गोली से मां और बच्चा में कोई नही बच पाता।




Conclusion:बहरहाल गर्भवती महिला के पेट से निकली गोली लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है की महिला को किसने गोली मारी और गोली लगने का कारण क्या है वही सूचना मिलते की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

बाईट -- डॉ सुमन केसरी सर्जन सदर अस्पताल हाजीपुर

बाईट -- सुशीला देवी -- माँ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.