वैशाली: बिहार के वैशाली में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पातेपुर थाना अंतर्गत इलाके के लखीमपुर मौदह गांव में दो बाइकों पर छह की संख्या में सवार अपराधियों ने गैस एजेंसी में घुसकर लूटपाट (Loot In gas Agency In vaishali) की है. इन अपराधियों के पास कई हथियार भी शामिल थे. वहां से करीब दो लाख से ज्यादा रुयये की लूटपाट की और वहांस पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.
ये भी पढ़ें- Rohtas News: दिनदहाड़े महिला के साथ मारपीट और ज्वेलरी लूट, नशे में धुत बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
गैस एजेंसी में लूटपाट: वैशाली में अपराधियों का बेखौफ तांडव लगातार जारी है. कभी सरेराह गोली मारकर किसी की हत्या कर दी जाती है. तो कभी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जाता है. इसी क्रम में पातेपुर थाना क्षेत्र के लखीमपुर मौदह गांव स्थित दीक्षा इंडियन के गोदाम से करीब दो लाख रुपए की लूट की गई है. बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने गोदाम पर धावा बोल दिया है. जहां तैनात कर्मियों को पिस्तौल का भय दिखाकर आसानी से रुपए लूटकर फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
एसडीपीओ ने ली घटना की जानकारी: महुआ एसडीपीओ सौरभ सुमन भी मौके पर पहुंचे. वहां जाकर उन्होंने गैस एजेंसी के कर्मियों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली. हालांकि पुलिस की ओर से लूट की रकम स्पष्ट तौर से नहीं बताया गया है. गैस एजेंसी संचालक का कहना है कि आसपास के दो-तीन जगहों से पैसा पहले भी लूटा गया है. पैसे के मिलान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितने रुपए की लूट हुई है. हालांकि लूट की अनुमानित राशि 2 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.
"कैश काउंटर पर हम लोग बैठे हुए थे. इसी बीच 6 अज्ञात व्यक्ति पिस्तौल के साथ आया. सबसे पहले जो बैठे हुए थे, उससे पहले पैसा मांगा. नहीं देने पर उनलोगों ने कान और सामने से सिर के पास पिस्तौल तान लिया. उसके बाद काउंटर से सारा कैश लेकर फरार हो गया." पिंटू कुमार, कर्मी
पिस्तौल दिखाकर धमकाया और छीने सभी रुपये: गैस गोदाम के कर्मी पिंटू कुमार ने बताया कि कैश काउंटर पर हम लोग बैठे हुए थे. इसी बीच छह अज्ञात व्यक्ति पिस्तौल के साथ आए. सबसे पहले जो बैठे हुए थे उसे पहले पैसा मांगा. उन अपराधियों ने सामने से और कान के पास दोनों साइड से पिस्टल लगाया था. उसके बाद काउंटर में रखे सारे कैश निकालकर भाग खड़े हुए.