वैशाली: बिहार के वैशाली में हाई वोल्टेज ड्रामा (High voltage drama in Vaishali) देखने को मिला. महनार के शिक्षक सुजीत झा पैदल ही बाजार से घर की ओर जा रहे थे. तभी सामान लदा हुआ एक ट्रक भी गुजर रहा था. ट्रक चालक पिंटू कुमार के द्वारा चलते ट्रक से गुटखा खाकर थूक दिया गया, जो सीधे शिक्षक सुजीत झा के पेंट और जूते पर पड़ा. फिर क्या था शिक्षक गुस्से से आग बबूला हो गए और धीरे चल रहे ट्रक को मौके पर ही रोक दिया. ट्रक चालक और शिक्षक दोनों में इस बात को लेकर कहासुनी होने लगी. तभी मौके पर महनार थाना की पुलिस भी पहुंच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ भी जमा हो गई.
ये भी पढ़ें- बिहार में तंबाकू वाले पान मसाला व गुटखा पर बैन, लेकिन फिर भी बिक रही 'पुड़िया'
सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा: इसके बाद ट्रक चालक को मजबूरन गाड़ी से नीचे उतरना पड़ा. ट्रक चालक ने अपने गमछे को गिला कर बीच सड़क पर शिक्षक के पेंट और जूते की बारीकी से सफाई की. काफी देर तक गुटखे के दाग को ट्रक चालक साफ करता रहा और इस दौरान शिक्षक ट्रक चालक को नैतिकता व ज्ञान का पाठ पढ़ाते रहे. बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, इस दौरान पुलिस भी मौके मौजूद रही. वहीं, जमा हुए लोग भी मामले का जमकर लुफ्त उठाते दिखे.
''ट्रक चालक गुटखा मुंह में रखे हुए जा रहा था और मेरे कपड़े के ऊपर फेंक दिया. ट्रक चालकों की आदत हो गई है गुटखा खाकर किसी के मुंह पर फेंक देना. किसी के हेलमेट पर फेंक देना. हेलमेट के ऊपर से गिरने से एक्सीडेंट होता है. लोग मर भी सकते हैं. इसलिए इन सभी को सबक मिलना चाहिए. सबक देने के लिए मैंने पेंट और जूता साफ करवाया है. ताकि अगला ट्रक ड्राइवर और जो लोग भी गुटखा खाकर थूकते हैं उनको सबक मिले. मेरा निवेदन है सभी ट्रक चालकों से और लोगों से गुटका खाकर गाड़ी नहीं चला है और किसी के ऊपर नहीं फेंके बल्कि इससे भी बेहतर है कि गुटखा खाए ही नहीं.''- सुजीत झा, शिक्षक
गुटखा खाकर थूकने वालों के लिए सबक: साफ-सफाई को लेकर कई सरकारी योजनाएं चल रही है. लेकिन गंदगी करने वाले लोगों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है. अक्सर पान मसाला खाकर सड़क और दीवारों को गंदा कर दिया जाता है. कई लोग गंदगी फैलाने वालों को देखकर चुप रह जाते हैं. जिससे इनका मनोबल बढ़ जाता है. महनार की घटना को देखकर यह कहा जा सकता है कि अगर गंदगी फैलाने वालों को आम लोग सिर्फ शालीनता से माना कर दे तो निश्चित तौर पर साफ सफाई के मामले में काफी सुधार देखने को मिल सकता है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP