ETV Bharat / state

शौहर ने पहले दी तीन तलाक फिर बच्चों से किया अलग, इंसाफ के लिए भटक रही पीड़िता - triple talaq ban in india

पीड़िता अंगूरी खातून ने बताया कि उसके पति ने 10 दिन पहले तलाक दे कर घर से निकाल दिया. दोनों बच्चों को शौहर ने अपने पास रख लिया. बच्चों को पाने के लिए पीड़िता दर-दर की ठोकर खा रही है. मामला दिल्ली के होने के वजह से पुलिस ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं.

पीड़िता अंगूरी खातून
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 2:38 PM IST

वैशालीः तीन तलाक को देश में सख्त कानून बनाया गया है. मगर व्यवहारिकता में अभी भी इसका शिकार आये दिन महिलाएं हो रही हैं. ताजा मामला जिले के लालगंज की है जहां एक महिला को शौहर ने दिल्ली में तलाक दे दिया. इसके बाद बच्चे को छिन घर से बेदखल कर दिया.

vaishali
पीड़िता अंगूरी खातून

पीड़िता अंगूरी खातून ने बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले लालगंज के अताउल्लाहपुर में मो शमीम के पुत्र मो रईस के साथ हुई थी. शादी के बाद पति और ससुर के साथ दिल्ली चली गई. पीड़िता ने बताया कि इस दौरान ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित करते रहे. दो बच्चों की मां अंगूरी खातून ने बताया कि उसके पति ने 10 दिन पहले तलाक दे कर घर से निकाल दिया. वहीं, 3 वर्ष के बेटे अरमान और 2 वर्ष की बेटी रेहाना खातून से अलग कर दिया है.

थाने से खाली हाथ लौटी पीड़िता

पुलिस ने खड़े किए हाथ
पीड़िता ने बताया कि वो वृहस्पतिवार की सुबह दिल्ली से अपने ससुराल लालगंज पहुंची. जहां ग्रामीणों को अपना दुखड़ा सुनाया. ग्रामीणों और ससुर से अपने बच्चों को वापस दिलाने की मांग की. थक हार कर लालगंज थाना पहुंची. जहां दिन भर इंतजार करती रही, लेकिन पुलिस ने मामला दिल्ली की होने की वजह से हाथ खड़ी कर ली. बहरहाल, पीड़िता लालगंज थाना में घंटो बैठी रही. लेकिन शाम तक कोई मदद नहीं मिली, जिसके बाद वो वापस अपने मायका मुजफ्फरपुर चली गई.

triple talaq case in lalganj vaishali
लालगंज थाना

वैशालीः तीन तलाक को देश में सख्त कानून बनाया गया है. मगर व्यवहारिकता में अभी भी इसका शिकार आये दिन महिलाएं हो रही हैं. ताजा मामला जिले के लालगंज की है जहां एक महिला को शौहर ने दिल्ली में तलाक दे दिया. इसके बाद बच्चे को छिन घर से बेदखल कर दिया.

vaishali
पीड़िता अंगूरी खातून

पीड़िता अंगूरी खातून ने बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले लालगंज के अताउल्लाहपुर में मो शमीम के पुत्र मो रईस के साथ हुई थी. शादी के बाद पति और ससुर के साथ दिल्ली चली गई. पीड़िता ने बताया कि इस दौरान ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित करते रहे. दो बच्चों की मां अंगूरी खातून ने बताया कि उसके पति ने 10 दिन पहले तलाक दे कर घर से निकाल दिया. वहीं, 3 वर्ष के बेटे अरमान और 2 वर्ष की बेटी रेहाना खातून से अलग कर दिया है.

थाने से खाली हाथ लौटी पीड़िता

पुलिस ने खड़े किए हाथ
पीड़िता ने बताया कि वो वृहस्पतिवार की सुबह दिल्ली से अपने ससुराल लालगंज पहुंची. जहां ग्रामीणों को अपना दुखड़ा सुनाया. ग्रामीणों और ससुर से अपने बच्चों को वापस दिलाने की मांग की. थक हार कर लालगंज थाना पहुंची. जहां दिन भर इंतजार करती रही, लेकिन पुलिस ने मामला दिल्ली की होने की वजह से हाथ खड़ी कर ली. बहरहाल, पीड़िता लालगंज थाना में घंटो बैठी रही. लेकिन शाम तक कोई मदद नहीं मिली, जिसके बाद वो वापस अपने मायका मुजफ्फरपुर चली गई.

triple talaq case in lalganj vaishali
लालगंज थाना
Intro:तलाक को लेकर भले हीं कानून सख्त बन गया हो मगर व्यवहारिकता में अभी भी इसका शिकार आये दिन महिलाएं हो रही हैं। ताजा मामला तब सामने आया जब दिल्ली में रह रही वैशाली जिला के लालगंज के एक महिला को पति द्वारा तलाक हीं नहीं दिया गया बल्कि उसके बच्चे को उससे छीनने के बाद घर से भी बेदखक कर दिया गया।


Body:दरअसल अंगूरी खातून की शादी पांच साल पहले लालगंज स्थित अताउल्लाहपुर में मो शमीम के पुत्र मो रईस के साथ हुई थी। शादी के बाद पति और ससुर के साथ अंगूरी खातून दिल्ली चली गई इस पांच साल के अंतराल में पति की प्रताड़ना सहती हुई दो बच्चों को जन्म भी दिया। पहला बच्चा बेटा अरमान हुआ जो 3 वर्ष का है और दूसरा बच्चा बेटी रेहाना खातून हुई जो महज 2 वर्ष की है। इसी दौरान दस दिन पूर्व अंगूरी खातून को पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया और दोनो बच्चा भी छीन लिया। जिसके बाद वह मदद की आशा में  वृहस्पतिवार की सुबह एकाएक दिल्ली से अपने ससुराल लालगंज पहुंची। जहाँ ग्रामीणों के बीच अपना दुखरा सुनाते हुए बताई कि उसका पति उसे दिल्ली के जहांगीरपूर ले गया। वहाँ ले जाने के बाद ना केवल प्रताड़ित करने लगा बल्कि तलाक दे घर से बाहर निकाल देने और बच्चे भी छीन लिए। उसने ग्रामीणों एवं दिल्ली से आये अपने ससुर मो शमीम से अपने पुत्र अरमान एवं पुत्री रेहाना को पति से वापस दिलाने की मांग किया परन्तु वहां बात नहीं बनता देख वह न्याय की गुहार लेकर लालगंज थाना पहुँच गई। पुलिस ने उक्त महिला को सहयोग करने के बजाए उसे क़ानूनी दाव पेंच समझा दिया। पुलिस घटनास्थल दिल्ली होने के कारण हाथ खड़ी कर ली।


Conclusion:बहरहाल महिला रोती बिलखती लालगंज थाना में घंटो बैठी रही। साम होने तक लालगंज थाना में मदद नही मिलने पर वापस अपने मैके मुजफ्फरपुर चली गई।


बाइट -- अंगूरी खातून -- पीड़ित महिला।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.