वैशाली (हाजीपुर): बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर स्टेशन पर अपराधियों ने एक ट्रेन के रुकते ही दो डॉक्टरों के बैग लूटकर फरार हो गये (Snatching in train at Hajipur Junction). घटना उस वक्त हुई जब वहां जीआरपी के जवान गश्ती कर रहे थे. देर रात अचानक हुई इस घटना के बाद बोगी में अफरा-तफरी मच गई.
ये भी पढ़ें- पटना में नशे की लत ने बनाया स्नैचर, 18 अगस्त को युवक को मारी थी गोली
ट्रेन से दो बैग लेकर भागे लूटेरे: जलपाईगुड़ी से आ रहे 6 चिकित्सकों ने ट्रेन में मौजूद आरपीएफ और जीआरपी पर लुटेरों से मिलीभगत का आरोप लगाया है. हालांकि, तुरंत ट्रेन खुलने के कारण पीड़ित यात्री जीआरपी थाना में शिकायत दर्ज नहीं करा सके, लेकिन उन्होंने बताया कि उनके सामने ही दो डॉक्टरों का बैग लेकर अपराधी स्टेशन पर उतर कर चले गए. जबकि ट्रेन में रेल पुलिस के जवान मौजूद थे.
"पुलिस के रहते हुए दो बैग का चेन काट कर ले गए. जबकि जीआरपी ने तीन बार चक्कर लगाया था. यह हाजीपुर स्टेशन पर गाड़ी रुकी है उसके बाद चेन काट कर दो बैग ले गए हैं. इसमें रेल पुलिस की मिलीभगत है."- डॉ राजेश पचौरी, यात्री
यात्रियों ने रेल पुलिस पर लगाया आरोप: बता दें कि हर साल पर्व त्योहार आते ही ट्रेनों में स्नेचिंग और नशाखुरानी करने वाले अपराधी सक्रिय हो जाते हैं और हर बार रेल प्रशासन इस पर लगाम लगाने का दावा करता है. बावजूद इसके अपराधी अपना काम कर जाते है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- पटना में चेन और मोबाइल स्नैचिंग पर रोक लगाने के लिए स्पेशल टीम का गठन