ETV Bharat / bharat

CISF में सलेक्टेड शख्स का यूट्यूब देखकर किया इलाज, मौत के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में की तोड़फोड़ - TREATED BY WATCHING YOUTUBE

पटना में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई. परिजनों ने यूट्यूब देखकर इलाज करने का आरोप लगाया-

ETV Bharat
यूट्यूब देखकर मरीज का इलाज, मौत पर बवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 16, 2025, 6:07 PM IST

पटना : राजधानी पटना में एक नर्सिंग होम में यूट्यूब देखकर मरीज का इलाज किया जा रहा था. आरोप है कि मौके पर डॉक्टर न होने और इस तरह से इलाज करने के कारण उनके परिजन की मौत हो गई. लड़का CISF में सलेक्ट हो चुका था और उसे ज्वाइन करने जाना था. लेकिन उससे पहले उसे उल्टी की शिकायत आई और फिर घरवालों ने उसे नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया. जहां ये पूरा वाकया घट गया.

'यूट्यूब देखकर मरीज का इलाज' : मौत की सूचना पर परिजन अधीर हो उठे और उन्होंने गुस्से में आकर नर्सिंग होम में तोड़फोड़ शुरू कर दी. मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर रोड नंबर 3 स्थित एक अस्पताल का है. आरोप है कि अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं थे. मेडिकल स्टाफ और कंपाउंडर यूट्यूब देखकर इलाज कर रहा था. लेकिन इसी क्रम में उसकी मौत हो गई. मरीज की मौत पर परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर बवाल किया.

यूट्यूब देखकर किया इलाज का आरोप, मौत पर तोड़फोड़ (ETV Bharat)

मरीज की मौत के बाद हंगामा : शनिवार की शाम, दीपक पासवान को उल्टी की शिकायत के बाद परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ी और वह दम तोड़ गया. परिजनों ने दावा किया कि अस्पताल में डॉक्टर सिर्फ कॉल पर आते हैं और नर्स तथा कंपाउंडर ने यूट्यूब देखकर इलाज किया. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की.

मृतक के परिवार का आरोप : दीपक पासवान (24 वर्ष) हाल ही में सीआईएसएफ में चयनित हुए थे. मृतक के भाई नंदू पासवान ने आरोप लगाया कि ''अगर अस्पताल में डॉक्टर होते और सही इलाज होता, तो उनका भाई आज जिंदा होता. उन्होंने कहा कि यूट्यूब देखकर इलाज करना एक बड़ा अपराध है. ऐसे अस्पतालों को बंद कर देना चाहिए.''

मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा
मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा (ETV Bharat)

क्या कहती है पुलिस? : घटना की सूचना मिलते ही कदमकुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. सदर एसडीपीओ दीक्षा ने बताया कि घटना की रिपोर्ट तैयार की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

''सुबह 4:00 के करीब राजेंद्र नगर रोड नंबर 3 में एक हॉस्पिटल से सूचना मिली कि निजी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती एक मरीज दीपक कुमार (उम्र 24 वर्ष) की आज सुबह इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई. वहीं परिजनों द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़ की गई है. उसके बाद पुलिस को सूचना मिली और पुलिस वहां पहुंची. समीक्षा रिपोर्ट तैयार करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की करवाई की जा रही है.''- दीक्षा, एसडीपीओ, सदर-1

अस्पताल में की गई तोड़फोड़
अस्पताल में की गई तोड़फोड़ (ETV Bharat)

परिजनों की शिकायत : इस मामले में मृतक के परिजनों ने कदमकुआं थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. परिजनों का कहना है कि अगर सही इलाज होता, तो दीपक की जान बच सकती थी.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में निजी क्लीनिक में तोड़फोड़, घायल के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर काटा बवाल

पटना : राजधानी पटना में एक नर्सिंग होम में यूट्यूब देखकर मरीज का इलाज किया जा रहा था. आरोप है कि मौके पर डॉक्टर न होने और इस तरह से इलाज करने के कारण उनके परिजन की मौत हो गई. लड़का CISF में सलेक्ट हो चुका था और उसे ज्वाइन करने जाना था. लेकिन उससे पहले उसे उल्टी की शिकायत आई और फिर घरवालों ने उसे नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया. जहां ये पूरा वाकया घट गया.

'यूट्यूब देखकर मरीज का इलाज' : मौत की सूचना पर परिजन अधीर हो उठे और उन्होंने गुस्से में आकर नर्सिंग होम में तोड़फोड़ शुरू कर दी. मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर रोड नंबर 3 स्थित एक अस्पताल का है. आरोप है कि अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं थे. मेडिकल स्टाफ और कंपाउंडर यूट्यूब देखकर इलाज कर रहा था. लेकिन इसी क्रम में उसकी मौत हो गई. मरीज की मौत पर परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर बवाल किया.

यूट्यूब देखकर किया इलाज का आरोप, मौत पर तोड़फोड़ (ETV Bharat)

मरीज की मौत के बाद हंगामा : शनिवार की शाम, दीपक पासवान को उल्टी की शिकायत के बाद परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ी और वह दम तोड़ गया. परिजनों ने दावा किया कि अस्पताल में डॉक्टर सिर्फ कॉल पर आते हैं और नर्स तथा कंपाउंडर ने यूट्यूब देखकर इलाज किया. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की.

मृतक के परिवार का आरोप : दीपक पासवान (24 वर्ष) हाल ही में सीआईएसएफ में चयनित हुए थे. मृतक के भाई नंदू पासवान ने आरोप लगाया कि ''अगर अस्पताल में डॉक्टर होते और सही इलाज होता, तो उनका भाई आज जिंदा होता. उन्होंने कहा कि यूट्यूब देखकर इलाज करना एक बड़ा अपराध है. ऐसे अस्पतालों को बंद कर देना चाहिए.''

मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा
मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा (ETV Bharat)

क्या कहती है पुलिस? : घटना की सूचना मिलते ही कदमकुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. सदर एसडीपीओ दीक्षा ने बताया कि घटना की रिपोर्ट तैयार की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

''सुबह 4:00 के करीब राजेंद्र नगर रोड नंबर 3 में एक हॉस्पिटल से सूचना मिली कि निजी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती एक मरीज दीपक कुमार (उम्र 24 वर्ष) की आज सुबह इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई. वहीं परिजनों द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़ की गई है. उसके बाद पुलिस को सूचना मिली और पुलिस वहां पहुंची. समीक्षा रिपोर्ट तैयार करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की करवाई की जा रही है.''- दीक्षा, एसडीपीओ, सदर-1

अस्पताल में की गई तोड़फोड़
अस्पताल में की गई तोड़फोड़ (ETV Bharat)

परिजनों की शिकायत : इस मामले में मृतक के परिजनों ने कदमकुआं थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. परिजनों का कहना है कि अगर सही इलाज होता, तो दीपक की जान बच सकती थी.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में निजी क्लीनिक में तोड़फोड़, घायल के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर काटा बवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.