वैशालीः हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम का राजद कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. उन्हेंने फैसला लिया कि इस बार नोटा बटन का प्रयोग करेंगे.
दरअसल हाजीपुर लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार शिव चंद्र राम के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने विरोध का बिगुल फुंक दिया है. क्षेत्र के राजापाकर प्रखंड में सैकड़ो राजद कार्यकर्ताओं ने महापंचायत लगाया जहां राजापाकर के विधायक व पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम के उम्मीदवारी का जम कर विरोध करते हुए पार्टी आलाकमान से उम्मीदवार बदलने की मांग की है.
क्षेत्र की विकास में कोई योगदान नहीं
राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि वर्तमान में राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहते हुए और महागठबंधन की सरकार में मंत्री बने शिवचंद्र राम ने क्षेत्र की विकास के लिए कुछ भी नहीं किया. बल्कि राजद विरोधी लोगों के साथ सांठ-गांठ बनाये रखा. जिसके चलते राजद कार्यकर्ताओं में बेहद नाराजगी है.
नोटा का बटन दबाकर शिवचंद्र राम का विरोध
बहरहाल इसी कारण राजद कार्यकर्ताओं को महापंचायत बुलाना पड़ा और महापंचायत में यह निर्णय लिया गया कि राजद आलाकमान हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार को समय रहते बदला नहीं गया तो राजापाकर के राजद कार्यकर्ता नोटा का बटन दबाकर शिवचंद्र राम का विरोध करेंगे.