वैशाली: बिहार विधानसभा की 2 सीटों के लिए मतदान (Bihar By Elections) की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. जनता ने उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद कर दिया है. अब 2 नवंबर को मतों की गणना के बाद जनता का फैसला पता चलेगा. इसी बीच राजद नेता और पूर्व मंत्री शिव चंद्र राम ने दोनों सीट कुशेश्वर स्थान और तारापुर उप चुनाव में जीत का दावा किया है. ये दावा उन्होंने वैशाली जिले के सदर अनुमंडल स्थित लालगंज में दौरे के दौरान कही.
इन्हें भी पढ़ें- विधानसभा की 2 सीटों पर हुए उपचुनाव में चिराग और कन्हैया की साख दांव पर
शिवचंद्र राम ने आगे कहा कि दोनों जगह पर राजद उम्मीदवार को सभी वर्गों ने वोट किया है, इसी आधार पर पार्टी की जीत पक्की है. वहीं दूसरी ओर उन्होंने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि विकास के नाम पर एनडीए के द्वारा वोट मांगे जा रहे हैं, जबकि कुशेश्वरस्थान और तारापुर में कोई विकास हुआ ही नहीं है. इसी कारण लोग राजद उम्मीदवार को वोट कर चुके हैं.
इन्हें भी पढ़ें- शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा, एयरपोर्ट पर दी गई सलामी
आपको बता दें कि 30 नवंबर को दोनों विधानसभा सीटों (तारापुर और कुशेश्वरस्थान) पर वोटिंग हुई थी. लगभग 50 फीसदी मदतान हुआ था. वोटिंग के बाद कांग्रेस, जेडीयू और राजद अपनी अपनी जीत का दावा कर रही है. 2 नवंबर को उपचुनाव के नतीजे आएंगे.
इन्हें भी पढ़ें- मिठाई दुकान में अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक महीना पहले मांगी थी 5 लाख की रंगदारी