वैशाली: प्रदेश में गिरती विधि व्यवस्था को लेकर एक बार फिर से आरजेडी के वरिष्ठ नेता मंगल राय ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. जिले में अपराधियों के दो व्यवसायियों से मोबाइल पर रंगदारी की मांग करने की घटना से विपक्षी और सत्तारूढ़ दल के नेता आमने सामने हैं.
'अपराध में हो रही बढ़ोतरी के लिए सीएम जिम्मेदार'
आरजेडी नेता मंगल राय ने अपराध में हो रही बढ़ोतरी के लिए सीएम नीतीश कुमार को कसूरवार बताया. उन्होंने आगे कहा कि कुर्सी के लालच में राज्य के मुखिया ने प्रदेश की साख गिरा दी है. जिले में अपराधी व्यवसायियों को आए दिन रंगदारी के लिए धमकी दे रहे हैं, इस पर सीएम चुप क्यों हैं.
'आरजेडी के आरोप मनगढ़ंत'
वहीं जेडीयू नेता डॉ महेंद्र साह ने आरजेडी के आरोपों को मनगढ़ंत बताया. उन्होंने कहा कि अपराध तो होते हैं पर सुशासन की सरकार में अपराधियो को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भी पहुंचाती है. आरजेडी बेवजह ही इसे तूल देने की कोशिश कर रही है.