ETV Bharat / state

ब्राजील डेफ ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता रितिक आनंद को सुशील मोदी ने किया सम्मानित, नौकरी दिलाने का भरोसा - गोल्ड मेडल विजेता रितिक आनंद

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Kumar Modi) ने शनिवार को ब्राजील डेफ ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता रितिक आनंद के घर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया. इसके साथ ही सुशील मोदी ने रितिक आनंद को बिहार सरकार में नौकरी दिलवाने की बात कही. पढ़ें पूरी खबर..

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी
author img

By

Published : May 29, 2022, 10:20 AM IST

वैशाली: बिहार की राजनीति में राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Kumar Modi) के सक्रिय होने के संकेत मिलने लगे हैं. चर्चा है कि सुशील कुमार मोदी एक बार फिर से सूबे की सियासत में वापसी की तैयारी में जुट गये हैं. यही कारण है कि वो बिहार में इन दिनों सक्रिय हैं. इस बीच सुशील मोदी शनिवार को समर डेफ ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता रितिक आनंद (Gold Medalist Hrithik Anand) से मिलने उनके घर हाजीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने रितिक को सम्मानित किया और बिहार सरकार की ओर से नौकरी का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें-सोनू कुमार से मिले सुशील मोदी, बोले- 'तुम्हारे हिम्मत को सलाम, हर संभव करूंगा मदद'

गोल्ड मेडल विजेता को किया सम्मानित: सुशील मोदी ने रितिका आनद को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. रितिक के पिता उदय कुमार और बहन खुशी कुमारी को भी उन्होंने इस दौरान सम्मानित किया. सुशील मोदी ने रितिक के घर वालों के साथ काफी देर तक बातें की. इस दौरान उन्होंने हाजीपुर के बंद पड़े इनडोर स्टेडियम को चालू करवाने के लिए डीएम से बात करने की बात कही. सुशील मोदी की सक्रिया की वजह से कयास लगाए जा रहे हैं बिहार की राजनीति में उनकी वापसी हो सकती है.

गोल्ड मेडलिस्ट को मिलेगी सरकारी नौकरी: सुशील कुमार मोदी के हाजीपुर आगमन को लेकर वैशाली जिले के बीजेपी नेताओं में भी खासा उत्साह दिखा. बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने सुशील मोदी का स्वागत किया. कार्यक्रम के बाद सुशील कुमार मोदी ने आश्वासन दिया कि बिहार सरकार के सरकारी नौकरी में रितिक आनंद को लाया जाएगा. वहीं, रितिक के पिता उदय कुमार ने सुशील कुमार मोदी के घर आगमन पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी उनके बच्चे को सम्मानित किया है. इस बात से वह बेहद खुश हैं.

"खेल और योग को भारत सरकार और बिहार सरकार प्रोत्साहित करने में लगी हुई है. बिहार सरकार इस मामले में मदद करेगी और मैं पूरा प्रयास करूंगा कि बच्चे को सरकारी सेवा मिल सके. बिहार में प्रावधान है कि जो अच्छे खिलाड़ी हैं उनके लिए सीट सुरक्षित है. तो आने वाले समय में इस तरह के बच्चों को भी इस नियुक्ति में लाभ मिल सके इसके लिए काम किया जाएगा. यहां पर इनडोर स्टेडियम बंद पड़ा हुआ है इसके लिए डीएम से बात करूंगा. ताकि वह चालू हो सके और खेलकूद की गतिविधियों पर खास ध्यान दिया जाएगा."- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद

"हमारे यहां बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आए थे और बच्चे को सम्मानित किए हैं. इसकी बहुत खुशी है खासकर हमारे ग्रामवासी काफी खुश हुए कि ऐसे लोग हमारे यहां आकर सम्मानित किए हैं. बच्चे को 1 मई से 15 मई तक हुए ब्राजील में आयोजित 24 डेफ ओलंपिक में गोल्ड मेडल मिला था, उसी की खुशी में सम्मानित करने आए थे. इसके पहले वैशाली डीएम और बिहार के सीएम के द्वारा सम्मानित किया गया था. साथ ही पीएम मोदी ने रितिक को अपने घर पर बुलाकर भोज दिया था."- उदय कुमार रितिक, आनंद के पिता

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: बिहार की राजनीति में राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Kumar Modi) के सक्रिय होने के संकेत मिलने लगे हैं. चर्चा है कि सुशील कुमार मोदी एक बार फिर से सूबे की सियासत में वापसी की तैयारी में जुट गये हैं. यही कारण है कि वो बिहार में इन दिनों सक्रिय हैं. इस बीच सुशील मोदी शनिवार को समर डेफ ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता रितिक आनंद (Gold Medalist Hrithik Anand) से मिलने उनके घर हाजीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने रितिक को सम्मानित किया और बिहार सरकार की ओर से नौकरी का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें-सोनू कुमार से मिले सुशील मोदी, बोले- 'तुम्हारे हिम्मत को सलाम, हर संभव करूंगा मदद'

गोल्ड मेडल विजेता को किया सम्मानित: सुशील मोदी ने रितिका आनद को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. रितिक के पिता उदय कुमार और बहन खुशी कुमारी को भी उन्होंने इस दौरान सम्मानित किया. सुशील मोदी ने रितिक के घर वालों के साथ काफी देर तक बातें की. इस दौरान उन्होंने हाजीपुर के बंद पड़े इनडोर स्टेडियम को चालू करवाने के लिए डीएम से बात करने की बात कही. सुशील मोदी की सक्रिया की वजह से कयास लगाए जा रहे हैं बिहार की राजनीति में उनकी वापसी हो सकती है.

गोल्ड मेडलिस्ट को मिलेगी सरकारी नौकरी: सुशील कुमार मोदी के हाजीपुर आगमन को लेकर वैशाली जिले के बीजेपी नेताओं में भी खासा उत्साह दिखा. बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने सुशील मोदी का स्वागत किया. कार्यक्रम के बाद सुशील कुमार मोदी ने आश्वासन दिया कि बिहार सरकार के सरकारी नौकरी में रितिक आनंद को लाया जाएगा. वहीं, रितिक के पिता उदय कुमार ने सुशील कुमार मोदी के घर आगमन पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी उनके बच्चे को सम्मानित किया है. इस बात से वह बेहद खुश हैं.

"खेल और योग को भारत सरकार और बिहार सरकार प्रोत्साहित करने में लगी हुई है. बिहार सरकार इस मामले में मदद करेगी और मैं पूरा प्रयास करूंगा कि बच्चे को सरकारी सेवा मिल सके. बिहार में प्रावधान है कि जो अच्छे खिलाड़ी हैं उनके लिए सीट सुरक्षित है. तो आने वाले समय में इस तरह के बच्चों को भी इस नियुक्ति में लाभ मिल सके इसके लिए काम किया जाएगा. यहां पर इनडोर स्टेडियम बंद पड़ा हुआ है इसके लिए डीएम से बात करूंगा. ताकि वह चालू हो सके और खेलकूद की गतिविधियों पर खास ध्यान दिया जाएगा."- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद

"हमारे यहां बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आए थे और बच्चे को सम्मानित किए हैं. इसकी बहुत खुशी है खासकर हमारे ग्रामवासी काफी खुश हुए कि ऐसे लोग हमारे यहां आकर सम्मानित किए हैं. बच्चे को 1 मई से 15 मई तक हुए ब्राजील में आयोजित 24 डेफ ओलंपिक में गोल्ड मेडल मिला था, उसी की खुशी में सम्मानित करने आए थे. इसके पहले वैशाली डीएम और बिहार के सीएम के द्वारा सम्मानित किया गया था. साथ ही पीएम मोदी ने रितिक को अपने घर पर बुलाकर भोज दिया था."- उदय कुमार रितिक, आनंद के पिता

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.