ETV Bharat / state

वैशाली: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में तेजी से हो रहा काम, 30 हजार गरीबों को मिल चुका अपना घर - good news

विदित हो कि पहले जिले के ज्यादातर प्रखंडो के अधिकारी लापरवाह बने हुए थे. जिसके चलते क्षेत्र के गरीब लाभुकों को अपना आशियाना नसीब नहीं हो रहा था.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 10:03 PM IST

वैशाली: जिले के 16 प्रखंडो में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले दो वितीय वर्षों में 36 हजार 97 नए आवास देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जिसमें अभी तक लगभग 30 हजार गरीब लाभुकों को इसका फायदा मिल चुका है. इस बात की जानकारी डीडीसी के प्रभारी निदेशक ने दी.

निदेशक डॉ. संजय कुमार निराला ने बताया कि वैशाली जिला प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगातार अपनी रैंकिंग में सुधार कर रहा है. पहले यह 36वें स्थान पर था. लेकिन, अब 22 वां स्थान है. उन्होंने आशा जताई है कि बहुत जल्द वैशाली अच्छे पोजिशन पर होगा.

प्रभारी निदेशक ने दी जानकारी

60 फीसद काम पूरा
जिले के प्रभारी डीडीसी की मानें तो वैशाली के 16 प्रखंडो में से लालगंज और भगवानगंज प्रखण्ड को छोड़कर बाकी 14 प्रखंडो में पीएम आवास योजना के तहत कार्य तेजी से हो रहा है. विभाग की उपलब्धियां 60.92% हो गई हैं. बचे हुए कार्य को भी जल्दी पूरा किया जाएगा.

कार्य में देरी होने पर लगी थी फटकार
विदित हो कि पहले जिले के ज्यादातर प्रखंडो के अधिकारी लापरवाह बने हुए थे. जिसके चलते क्षेत्र के गरीब लाभुकों को अपना आशियाना नसीब नहीं हो रहा था. राशि मिलने में लगातार देरी हो रही थी. जिस कारण निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में भी वैशाली फिसड्डी साबित हुआ था. इस बाबत दिल्ली संबंधित विभाग वैशाली जिला मुख्यालय से काफी नाराज था. उन्हें जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा करने के लिए फटाकर लगी थी.

वैशाली: जिले के 16 प्रखंडो में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले दो वितीय वर्षों में 36 हजार 97 नए आवास देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जिसमें अभी तक लगभग 30 हजार गरीब लाभुकों को इसका फायदा मिल चुका है. इस बात की जानकारी डीडीसी के प्रभारी निदेशक ने दी.

निदेशक डॉ. संजय कुमार निराला ने बताया कि वैशाली जिला प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगातार अपनी रैंकिंग में सुधार कर रहा है. पहले यह 36वें स्थान पर था. लेकिन, अब 22 वां स्थान है. उन्होंने आशा जताई है कि बहुत जल्द वैशाली अच्छे पोजिशन पर होगा.

प्रभारी निदेशक ने दी जानकारी

60 फीसद काम पूरा
जिले के प्रभारी डीडीसी की मानें तो वैशाली के 16 प्रखंडो में से लालगंज और भगवानगंज प्रखण्ड को छोड़कर बाकी 14 प्रखंडो में पीएम आवास योजना के तहत कार्य तेजी से हो रहा है. विभाग की उपलब्धियां 60.92% हो गई हैं. बचे हुए कार्य को भी जल्दी पूरा किया जाएगा.

कार्य में देरी होने पर लगी थी फटकार
विदित हो कि पहले जिले के ज्यादातर प्रखंडो के अधिकारी लापरवाह बने हुए थे. जिसके चलते क्षेत्र के गरीब लाभुकों को अपना आशियाना नसीब नहीं हो रहा था. राशि मिलने में लगातार देरी हो रही थी. जिस कारण निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में भी वैशाली फिसड्डी साबित हुआ था. इस बाबत दिल्ली संबंधित विभाग वैशाली जिला मुख्यालय से काफी नाराज था. उन्हें जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा करने के लिए फटाकर लगी थी.

Intro:लोकेशन: वैशाली रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा वैशाली जिले में लगभग 30 हजार गरीब परिवार को पीएम आवास योजना के तहत राशि दी जा चुकी हैं। गौरतलब हैं दो वितीय वर्ष में 36 हजार ,97 आवास लाभुकों को देने का लक्ष्य था । शेष बाकी लाभुकों को राशि देने के लिये खाका तैयार किया जा रहा हैं।


Body:जिले के 16 प्रखंडो में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो वितीय वर्ष में 36 हजार 97 नए आवास देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था ।जिसमें अभी तक लगभग 30 हजार गरीब लाभुकों को इस योजना के तहत लाभ मिल चुका हैं। इस बात की जानकारी जिला के डीडीसी के पद पर निदेशक डीआरडीए डॉ संजय कुमार निराला ने दी । जिला पीएम आवास योजना के तहत लगातार अपना रैंकिंग में सुधार कर रहा हैं: डीडीसी के प्रभारी निदेशक डीआरडीए डॉ संजय कुमार निराला ने बताया कि जिले में हमारा पहले 36 वा रैंकिंग था पर अब इसमें सुधार हो रहा हैं ।अभी 22 वा रैंकिंग हो गया हैं। उन्होंने आशा जताई हैं कि बहुत जल्दी हम अच्छे पोजिशन पर होंगे ।विदित हो कि पूर्व में पीएम आवास योजना के तहत जिले के ज्यादातर प्रखंडो में वहां के अधिकारी लसपरवाह बने हुए थे जिसके चलते क्षेत्र के गरीब लाभुकों को अपना आशियाना बनवाने के लिये राशि मिलने में देरी हुई थी साथ ही निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में भी फिसड्डी साबित हुई थी । जिसके चलते दिल्ली संबंधित विभाग मुख्यालय काफी नाराज था । यही वजह हैं कि अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डांट मिली थी और पुराने लक्ष्य को जल्दी से पूरा करने की दिशा- निर्देश मिला था । जिले के प्रभारी डीडीसी की मानें तो जिले के 16 प्रखंडो में से लालगंज और भगवानगंज प्रखण्ड छोड़कर बाकी 14 प्रखंडो में पीएम आवास योजना के तहत कार्य तेजी से हो रहा हैं ।विभाग की उपलब्धियां 60.92% हो गई हैं और बचे हुए कार्य को जल्दी पूरा करना हैं।


Conclusion:बहरहाल, गरीब लाभुकों को समय पर आशियाना बनने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। स्टार्टिंग: VO से 1-2-1 विथ डॉ संजय कुमार निराला - प्रभारी ddc, निदेशक डीआरडीए वैशाली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.