वैशाली: जिले के भगवानपुर प्रखंड के हरिवंशपुर गांव में स्थानीय विधायक को बंधक बनाए जाने के मामले में पुलिस ने 17 लोगों पर केस दर्ज किया है. वहीं, 150 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इन सब के बीच पुलिस ने एक ऐसे नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया है, जो पिछले 6 महीने से बिस्तर पर लेटा है. दिव्यांग है.
बुजुर्ग का नाम शत्रुघ्न सैनी बताया जा रहा है. वहीं, बुजुर्ग की बहु ने बताया कि जो इंसान 6 महीने से बिस्तर पर है, वो कैसे किसी के खिलाफ हिंसा कर सकता हैं. वो चलने फिरने में भी असमर्थ हैं. पत्रकार ने जब बुजुर्ग से पूछा कि आप पर केस दर्ज कर दिया है, तो वो सही से सुन भी ना सके.
सुशासन से सवाल
अब सवाल यहां ये उठता है कि जो इंसान उठ फिर नहीं सकता, वो कैसे किसी को बंधक बना सकता है. वो कैसे अपना आक्रोश बयां कर सकता है. ये बिहार पुलिस की उदासीनता ही है कि बुजुर्ग के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बता दें कि गांव के सभी कमाने वाले घर से फरार है. इसके बाद से घर पर चूल्हा नहीं जला है.
पढ़ें पूरा मामला-
-
हरिवंशपुर: 167 पर मामला दर्ज, फरार हुए लोग तो महिलाओं ने कहा- बउआ मर गया, अब ये कर रही सरकार https://t.co/jdKEHSULwI
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हरिवंशपुर: 167 पर मामला दर्ज, फरार हुए लोग तो महिलाओं ने कहा- बउआ मर गया, अब ये कर रही सरकार https://t.co/jdKEHSULwI
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 25, 2019हरिवंशपुर: 167 पर मामला दर्ज, फरार हुए लोग तो महिलाओं ने कहा- बउआ मर गया, अब ये कर रही सरकार https://t.co/jdKEHSULwI
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) June 25, 2019