ETV Bharat / state

उड़ीसा का छब्बी महंती सोनपुर मेले में 9 दिनों से हैं लापता, फोटो लेकर ढ़ूंढ़ रहा भाई - vaishali news

छब्बी महंती की तलाशी के लिए उसके बड़े भाई रवींद्र कई थानों में रिपोर्ट दर्ज करा चुके हैं. उसने अपने भाई की फोटो बनवाकर पटना, हाजीपुर थानों की मदद से भाई को ढू़ंढ़ने की कोशिश भी कर रहे हैं.

लापता
लापता
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 11:53 PM IST

वैशाली: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में पिछले 9 दिनों से लापता उड़ीसा का 24 वर्षीय व्यापारी छब्बी महंती की खोजबीन अब भी जारी है. लापता छब्बी के बड़े भाई रवीन्द्र महंती अपने भाई की तस्वीर लेकर मेले में भटक रहे हैं. लेकिन, छोटा भाई अब तक नहीं मिला है.

छब्बी महंती की तलाश के लिए उसके बड़े भाई रवींद्र कई थानों में रिपोर्ट दर्ज करा चुके हैं. उसने अपने भाई की फोटो बनवाकर पटना, हाजीपुर थानों की मदद से भाई को ढू़ंढ़ने की कोशिश भी कर रहे हैं. लेकिन, कहीं कुछ भी पता नहीं चल सका है.

वैशाली से राजीव श्रीवास्तव की रिपोर्ट

2006 से कर रहे हैं काम
बड़े भाई रवींद्र महंती ने कहा कि वह अपने छोटे भाई के लापता होने पर उसके परिवार वाले बहुत दुखी हैं. उन्होंने कहा कि वह 24 नवंबर से छोटा भाई छब्बी लापता है. रवींद्र ने बताया कि वह उड़ीसा के जगन्नाथपुरी का रहने वाला है और 2006 से ही यहां मेले में दोनों भाई शंख, झूमर, चूड़ी और आर्टिफिशियल सामानों की बिक्री करता आ रहा है. बता दें कि उड़ीसा का रहने वाला शख्स छब्बी महंती सोनपुर मेले से लापता हो गया है. जिसकी खोजबीन चल रही है.

वैशाली: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में पिछले 9 दिनों से लापता उड़ीसा का 24 वर्षीय व्यापारी छब्बी महंती की खोजबीन अब भी जारी है. लापता छब्बी के बड़े भाई रवीन्द्र महंती अपने भाई की तस्वीर लेकर मेले में भटक रहे हैं. लेकिन, छोटा भाई अब तक नहीं मिला है.

छब्बी महंती की तलाश के लिए उसके बड़े भाई रवींद्र कई थानों में रिपोर्ट दर्ज करा चुके हैं. उसने अपने भाई की फोटो बनवाकर पटना, हाजीपुर थानों की मदद से भाई को ढू़ंढ़ने की कोशिश भी कर रहे हैं. लेकिन, कहीं कुछ भी पता नहीं चल सका है.

वैशाली से राजीव श्रीवास्तव की रिपोर्ट

2006 से कर रहे हैं काम
बड़े भाई रवींद्र महंती ने कहा कि वह अपने छोटे भाई के लापता होने पर उसके परिवार वाले बहुत दुखी हैं. उन्होंने कहा कि वह 24 नवंबर से छोटा भाई छब्बी लापता है. रवींद्र ने बताया कि वह उड़ीसा के जगन्नाथपुरी का रहने वाला है और 2006 से ही यहां मेले में दोनों भाई शंख, झूमर, चूड़ी और आर्टिफिशियल सामानों की बिक्री करता आ रहा है. बता दें कि उड़ीसा का रहने वाला शख्स छब्बी महंती सोनपुर मेले से लापता हो गया है. जिसकी खोजबीन चल रही है.

Intro:लोकेशन: वैशाली ।
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।

: सोंनपुर के विश्व प्रसिद्ध मेला से उड़ीसा का रहने वाला 24 वर्षीय छब्बी एक व्यापारी 9 दिनों से लापता हैं। बड़ा भाई रवि उसका फोटो कागज में छपवाकर उसे पुलिस थाना पर रिपोर्ट लिखवाकर हांजीपुर, पटना तक खोजवा लिया पर उसका पता नहीं चला।


Body:: सोमवार को सोंनपुर के प्रसिद्ध मेला में बड़ा भाई रवि अपने हाथ मे छोटे भाई की तस्वीर और उसका डिटेल्स लिखकर पागल जैसा इधर से उधर खोजते नजर आया ।मालूम हो कि लापता दुकानदार का नाम 24 वर्षीय छब्बी हैं। आज से 9 दिन पूर्व अपने बड़े भाई से यह कहकर गया कि जल्दी लौट कर आते हैं। पर इसके बाद फिर उसका अता पता नही हैं। परेशान भाई ने Etv भारत को अपना दर्द बताया तो उसका मदद के लिये मेला परिसर में बने अस्थायी नखास थाना में भेजा गया ।वहां पुलिस ने यह मामले दर्ज होने की बात बताई ।

बड़े भाई रवि ने बताया कि वह अपने छोटे भाई के लापता होने पर उसके साथ परिवार वाले बहुत दुःखी हैं। उंसने आगें बताया कि वह यहा सोंनपुर मेला में 10 नवम्बर को आया था । 24 नवम्बर से उसका छोटा भाई छब्बी लापता हैं। उंसने बताया कि वह उड़ीसा के जगरनाथपुरी का रहने वाला हैं। 2006 से ही वह यहा मेला में लगातार आता रहा हैं। दोनों भाई यहा शंख, झूमर, चूड़ी और आर्टिफिशियल सामानों की बिक्री करता हैं।


Conclusion:बहरहाल, अपने छोटे भाई के लापता होने पर अपनी दुकानदारी छोड़कर उसे खोजने में लगा हुआ हैं। उंसने परिसर में सूचना जन सम्पर्क विभाग के स्टॉल पर जाकर अपना समस्या लिखित तौर पर देकर मीडिया से गुहार भी लगाते देखा गया।

स्टोरी:
विज़ुअल्स से
1-2_1 विथ बड़ा भाई रविन्द्र महंती
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.