वैशाली: जिले के हाजीपुर में हार्डकोर नक्सली विजय सहनी उर्फ राजा ने एसपी कार्यालय पहुंचकर सरेंडर कर दिया. पुलिस के मुताबिक विजय सहनी पर दर्जनभर से अधिक नक्सली कांडों में शामिल होने का आरोप है. साथ ही कई थानों में एफआईआर भी दर्ज है.
2007 में नक्सली संगठन से जुड़ा
बता दें कि वैशाली के जन्दाहा प्रखंड के डिहबिचौली गांव में रहने वाला विजय सहनी 2007 में नक्सली संगठन से जुड़ा था. साथ ही बगहा में हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी ली. इसके बाद मोतिहारी जिला के तेतरिया थाना क्षेत्र के कदमा में सीआरपीएफ पर हमला कर वारदात को अंजाम दिया. जिसमें सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा और कई अन्य पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे. इसके बाद दर्जनों नक्सली घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस के लिए विजय सहनी सिरदर्द बन हुआ था. वैशाली जिले में 6 नक्सली घटना को अंजाम देने के साथ आस-पास के कई जिले में भी विजय सहनी का आतंक था.
विजय सहनी ने किया सरेंडर
वैशाली एसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि विजय सहनी को पकड़ने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गई थी. पुलिस की टीम की तरफ से लगातार दबाव बनाए जाने के बाद विजय सहनी ने सरेंडर कर दिया. उन्होंने बताया कि विजय साहनी के आत्मसमर्पण के बाद नक्सली संगठन कमजोर हुआ है. वहीं पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही जिले के जितने भी नक्सली हैं सभी जेल की सलाखों के पीछे होंगे. वहीं अपर पुलिस ने विजय सहनी के सरेंडर किए जाने को लेकर इसे पुलिस की बड़ी सफलता बताई है.