वैशाली: बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar) ने कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि कुढ़नी उपचुनाव का रिजल्ट देश की दशा और दिशा तय करेगी. उपचुनाव में चुनाव-प्रचार के बाद लौटने के क्रम में मंत्री श्रवण कुमार ने वैशाली में ये बात कही. वैशाली पहुंचने पर जदयू और महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- आज थम जाएगा कुढ़नी में चुनाव प्रचार का शोर, 5 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट
देश की दशा और दिशा तय करेगी कुढ़नी उपचुनाव: कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद मीडिया से बात करते हुए श्रावण कुमार ने दावा किया कि कुढ़नी उपचुनाव में जनता दल यूनाइटेड की जीत होनी तय है. नाराज सभी कार्यकर्ताओं को मना लिया गया है और इस जीत से 2024 के भारत की शुरुआत बिहार से होगी. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि कुढ़नी विधानसभा का राष्ट्रीय महत्त्व का चुनाव है. इससे देश की दशा और दिशा तय तय होगी. 2024 के चुनाव को लेकर यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. हम लोगों ने जो काम किया है, उसका परीक्षा की घड़ी है और यहां पर हम लोग जब देख रहे हैं, घूम रहे हैं तो कोई ऐसा घर नहीं बचा हुआ है कोई ऐसी बिरादरी, कोई ऐसा धर्म नहीं बचा हुआ है जो सरकार के कामों से नाखुश हो. हर लोग इस सरकार में महफूज है और लोग नीतीश कुमार जी को महागठबंधन के कामों को पसंद कर रहे हैं. इस बार काफी मतों के अंतर से मनोज कुशवाहा चुनाव चुनाव जीतेंगे.
"कुढ़नी विधानसभा राष्ट्रीय महत्त्व का चुनाव है. इससे देश का दशा और दिशा तय तय होगा. 2024 का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. हम लोगों ने जो काम किया है, उसकी परीक्षा की घड़ी है. यहां पर हम लोग जब देख रहे हैं, घूम रहे हैं तो कोई ऐसा घर नहीं बचा हुआ है. कोई ऐसी बिरादरी, कोई ऐसा धर्म नहीं बचा हुआ है, जो सरकार के कामों से नाखुश हो. हर लोग इस सरकार में महफूज है और लोग नीतीश कुमार जी को महागठबंधन के कामों को पसंद कर रहे हैं और इस बार काफी मतों के अंतर से मनोज कुशवाहा चुनाव चुनाव जीतेंगे."- श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार
"थोड़ी बहुत नाराजगी रहती है, स्वभाविक है. वह सब नाराजगी हम सब लोग काम किए हैं. लोगों से मिले और तेजस्वी जी का, नीतीश जी का, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन जी का, सीपीआई का माले का व कांग्रेस के सभी नेताओं का जो भाषण हुआ तो सभी कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी खत्म हो गई और नीतीश कुमार महागठबंधन का उम्मीदवार मनोज कुशवाहा मतों के अंतर से जीत कर जाएंगे. जैसे ही जीतेंगे 2024 का भाजपा मुक्त भारत बनाने का जो संकल्प है, वह बिहार से पूरा हो जाएगा."- श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार