ETV Bharat / state

चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था, बूथों पर मौजूद होगें मेडिकल किट्स - बिहार न्यूज

29 अप्रैल को पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के 270 मतदान केंद्र पर और 6 मई को भी हाजीपुर लोकसभा सीट के लिये हुए मतदान में मेडिकल किट्स की व्यवस्था थी. जिससे जनता से लेकर कर्मियों को काफी फायदा मिला था.

मेडिकल किट वैन
author img

By

Published : May 9, 2019, 3:22 AM IST

वैशाली: जिले में छठे चरण यानी 12 मई को मतदान होना है. वैशाली लोकसभा सीट के लिये 326 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां 3 लाख 10 हजार 862 मतदाता हैं. प्रशासन इनकी सहूलियत के लिए समुचित बंदोबस्त करने में जुटा है.

जिला सिविल सर्जन ने बताया कि मतदाताओं की सुरक्षा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल किट्स मुहैया कराए जा रहे हैं. विदित हो कि प्रचण्ड गर्मी में कर्मियों से लेकर आम जनता को भी उल्टी, बुखार, दस्त और डायरिया जैसे बीमारियां हो रही हैं. इसी के मद्देनजर यह प्रयास किया जा रहा है. मतदान केंद्रों पर इलाज के लिये दवाएं उपलब्ध रहेगी ताकि समय रहते उपचार हो सके.

सिविल सर्जन का बयान

सिविल सर्जन का बयान
जिला सिविल सर्जन इंद्रदेव रंजन बताया कि वैशाली विधानसभा क्षेत्र के सभी 326 मतदान केंद्रों पर मेडिकल किट्स की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि मेडिकल किट्स में जरूरी दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. इसमें उल्टी, दस्त और डायरिया जैसी बीमारी के लिये दवाइयां रहेंगी. उन्होंने माना कि प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने से चुनाव में तैनात कर्मियों से लेकर क्षेत्र की जनता तक परेशान है. उन्होंने एहतियात के तौर पर मेडिकल किट्स की आवश्यकता के बारे में बताया.

पुरानी घटनाओं के किया जिक्र
डॉक्टर ने उत्साहित होकर बताया कि जिले में 29 अप्रैल को पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के 270 मतदान केंद्र पर मेडिकल किट्स की व्यवस्था थी. जिससे जनता से लेकर कर्मियों को काफी फायदा मिला था. वहीं 6 मई को भी हाजीपुर लोकसभा सीट के लिये हुए मतदान में भी सहायता मिली थी. दोनों ही चुनाव में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी थी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से मिले दिशा-निर्देश के तहत ही कर्मियों से लेकर जनता की स्वास्थ्य की चिंता की जा रही है.

वैशाली: जिले में छठे चरण यानी 12 मई को मतदान होना है. वैशाली लोकसभा सीट के लिये 326 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां 3 लाख 10 हजार 862 मतदाता हैं. प्रशासन इनकी सहूलियत के लिए समुचित बंदोबस्त करने में जुटा है.

जिला सिविल सर्जन ने बताया कि मतदाताओं की सुरक्षा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल किट्स मुहैया कराए जा रहे हैं. विदित हो कि प्रचण्ड गर्मी में कर्मियों से लेकर आम जनता को भी उल्टी, बुखार, दस्त और डायरिया जैसे बीमारियां हो रही हैं. इसी के मद्देनजर यह प्रयास किया जा रहा है. मतदान केंद्रों पर इलाज के लिये दवाएं उपलब्ध रहेगी ताकि समय रहते उपचार हो सके.

सिविल सर्जन का बयान

सिविल सर्जन का बयान
जिला सिविल सर्जन इंद्रदेव रंजन बताया कि वैशाली विधानसभा क्षेत्र के सभी 326 मतदान केंद्रों पर मेडिकल किट्स की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि मेडिकल किट्स में जरूरी दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. इसमें उल्टी, दस्त और डायरिया जैसी बीमारी के लिये दवाइयां रहेंगी. उन्होंने माना कि प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने से चुनाव में तैनात कर्मियों से लेकर क्षेत्र की जनता तक परेशान है. उन्होंने एहतियात के तौर पर मेडिकल किट्स की आवश्यकता के बारे में बताया.

पुरानी घटनाओं के किया जिक्र
डॉक्टर ने उत्साहित होकर बताया कि जिले में 29 अप्रैल को पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के 270 मतदान केंद्र पर मेडिकल किट्स की व्यवस्था थी. जिससे जनता से लेकर कर्मियों को काफी फायदा मिला था. वहीं 6 मई को भी हाजीपुर लोकसभा सीट के लिये हुए मतदान में भी सहायता मिली थी. दोनों ही चुनाव में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी थी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से मिले दिशा-निर्देश के तहत ही कर्मियों से लेकर जनता की स्वास्थ्य की चिंता की जा रही है.

Intro:लोकेशन : वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा

प्रदेश के छठे चरण में 12 मई को चुनाव होना हैं । वैशाली लोकसभा सीट के लिये जिले के एक मात्र वैशाली विधानसभा पड़ा हैं , यहा 326 मतदान केंद्रों पर चुनाव होना हैं । शेष सभी 5 बिधानसभा मुजफ्फरपुर जिला में हैं। यहा 3 लाख 10 हजार 8 सौ 62 मतदाता हैं । इस बाबत जिले के सिविल सर्जन ने सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल किट्स मुहैया कराया हैं । विदित हो कि प्रचण्ड गर्मी में कर्मियों से लेकर आम जनता को उल्टियां, बुखार, दस्त और डायरिया जैसे बीमारियों की इलाज के लिये दवाएं उपलब्ध रहेगी ताकि समय रहते उपचार हो सकें ।


Body:जिले के सिविल सर्जन इंद्रदेव रंजन ने ETV भारत से रूबरू होकर जिले के वैशाली विधानसभा क्षेत्र के सभी 326 मतदान केंद्रों पर मेडिकल किट्स का मुहैया कराने की बात कही । उन्होंने इस बाबत बताया कि मेडिकल किट्स में जरूरी के दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं । इससे गर्मी मौसम में उल्टियां, दस्त और डायरिया जैसी बीमारी के लिये दवाइयां रहेंगी । उन्होंने माना कि प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने से चुनाव में तैनात कर्मियों से लेकर क्षेत्र की जनता परेशान हैं उन्होंने एहतियात के तौर पर मेडिकल किट्स की आवश्यकता के बारे में बताया ।उन्होंने आगें उत्साहित होकर बताया कि जिले में 29 अप्रैल को उजियारपुर लोकसभा सीट के लिये जिले के एक मात्र पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के 270 मतदान केंद्र पर मेडिकल किट्स की व्यवस्था किया था जिससे जनता से लेकर कर्मियों को काफी फायदा मिला था ।वही आज से तीन रोज पहले 6 मई को भी हाजीपुर लोकसभा सीट के लिये भी इस बाबत हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के छह विधानसभा के अंतर्गत 1827 मतदान केन्द्र पर भी बड़ी संख्या में मेडिकल किट्स की व्यवस्था किया था । सिविल सर्जन आगें कहते हैं कि अभी पूर्व के दोनों चुनाव में कोई अप्रिय घटना नही घटी थी । उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के मिले दिशा निर्देश के तहत ही कर्मियों से लेकर जनता की स्वास्थ्य की चिंता के लिये ही उपरोक्त व्यवस्था किया जा रहा हैं।
जिला के सिविल सर्जन की मानें तो वैशाली विधानसभा के क्षेत्र में सभी बूथों पर उपयोगी जरूरी के सभी सामान की व्यवस्था किया जा चुका हैं । उन्होंने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल हॉस्पिटल पर भी इसके लिये तैयारी की बात बताई ।



Conclusion:जिले में भीषण गर्मी पड़ने को लेकर सिविल सर्जन डॉ इंद्रदेव रंजन ने लोगों को हिदायत दिया हैं कि तेज गर्मी में जरूरी होने पर ही निकले पर खूब जल पिये ।कहा कि लगातार धूप में नही रहे बल्कि छाया में रहें । उन्होंने जनता से शुद्ध खाना पीना ग्रहण करने के लिये भी अपील किया । कहा कि बाजारों की कोई भी खाने वाले सामग्रियों से बचे ।
बहरहाल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनता को दिए गए टिप्स काफी मददगार जो सकता हैं ।
बाइट: डॉ इंद्रदेव रंजन सिविल सर्जन वैशाली

PTC: संवाददाता राजीव वैशाली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.