हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में 19 बच्चों को मानव तस्करों से बचाया गया (Many Children Rescued from Human Traffickers in Vaishali) है. कर्मभूमि एक्सप्रेस से मानव तस्करी किए जा रहे 19 बच्चों को रेस्क्यू कर बचाया गया है. इन सभी बच्चों को कटिहार व पूर्णिया से पंजाब लेकर मानव तस्कर जा रहे थे. जहां इनसे अवैध रूप से लेबर का काम और गैर कानूनी कार्य कराए जाने की बात सामने आई है. बचपन बचाओ आंदोलन के दिल्ली स्थित ऑफिस के कंप्लेंट सेल में गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में बच्चों को पंजाब ले जाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- वैशाली में जिला पार्षद पर जानलेवा हमला, गाड़ी बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त
बचपन बचाओ आंदोलन के बिहार स्टेट कोऑर्डिनेटर अरजीत अधिकारी को इसकी जानकारी मिली. उन्होंने रेलवे के चीफ कमिश्नर से बात कर मामले को आगे बढ़ाया. इस विषय में अर्जित अधिकारी ने बताया कि 19 बच्चों को रेस्क्यू कर बचाया जा सका है. इन सभी बच्चों को बेहद चालाकी से न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस के 6 से 7 बोगियों में भीड़ का हिस्सा बना कर कर ले जाया जा रहा था. सभी बच्चों को रेस्क्यू का बचा लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, बच्चों की निशानदेही पर मौके से 8 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.
इस पूरी कार्रवाई में हाजीपुर आरपीएफ और चाइल्डलाइन ने सहयोग किया है. अरजीत अधिकारी ने आगे बताया कि और भी बच्चे ट्रेन की बोगियों में हो सकते थे. उनका मानना है कि बच्चों की तस्करी गैर कानूनी कार्य और लेबर के लिए किया जाता है. उन्होंने आगे बताया कि इन बच्चों से पंजाब में काम कराया जाना था और इसके बदले 2000 से 6000 रुपए तक दिए जाने का वादा किया गया था. गौरतलब है कि काफी बड़े पैमाने पर बिहार से बच्चों की तस्करी पंजाब सहित अन्य जगहों पर की जाती है. इन बच्चों को 2000 से 6000 रुपए तक का मासिक वेतन दिया जाता है और बदले में गैर मानवीय तरीके से इन से काम लिया जाता है.
ये भी पढ़ें- हाजीपुर जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत, शराब मामले में हुआ था अंदर
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP