वैशाली: बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ अपराधी आए दिन लगातार लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिले के हाजीपुर इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने दवा व्यवसायी से लाखों की लूटपाट की. विरोध करने पर बदमाशों ने उसपर गोली चला दी. जिसमें वह जख्मी हो गया.
बंदूक की नोक पर लूट
दरअसल, दवा व्यवसाई राजेश गुप्ता रोज की तरह दुकान बंद कर घर जा रहा था. तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उससे लूटपाट करने की कोशिश की. जब राजेश ने भागने की कोशिश की. तब बदमाशों ने उसे घेर लिया और उससे बंदूक की नोक पर दो लाख रुपये लूट लिए. इस दौरान बदमाशों ने राजेश पर ताबड़-तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसमें युवक को गोली लग गई और वह जख्मी हो गया. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने फौरन घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की सुध ली. घायल राजेश के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा. इसके लिए टीम छापेमारी कर रही है.