ETV Bharat / state

वैशाली: 200 करोड़ का कर्ज नहीं चुकाने पर एक्शन, SBI कोलकाता ने की डिफॉल्टर की डालडा फैक्ट्री सील - vaishali latest news

वैशाली के सराय में डालडा फैक्ट्री (Dalda factory in Vaishali) को एसबीआई कोलकाता ने सील कर दिया है.कंपनी के मालिक ने बैंक से 200 करोड़ का कर्ज लिया था लेकिन पैसे रिटर्न नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई है. अब बैंक इस फैक्ट्री को बेचकर पैसा वसूलेगा. जानें पूरा मामला..

Kolkata SBI seals defaulter Dalda factory in Vaishali
Kolkata SBI seals defaulter Dalda factory in Vaishali
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 2:34 PM IST

वैशाली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India Kolkata ) कोलकाता ने अपने सबसे बड़े कर्जदार (Loan Of Two Hundred Crores In vaishali) में से एक की फैक्ट्री पर बुलडोजर चलाकर लगभग तीस बीघे में फैले डालडा कंपनी को सील कर अपना ताला लगा दिया है. हिडालगो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सराय में लगभग 25 एकड़ में बने डालडा फैक्ट्री पर भारी पुलिस बल और दंडाधिकारी की मौजूदगी में ना सिर्फ बुलडोजर चलाया गया बल्कि उसे सील भी कर दिया गया.

पढ़ें- VIDEO: वैशाली में बुजुर्ग दंपति की जमकर पिटाई, दबंगों ने कैंसर पीड़ित बेटे को भी पीटा

वैशाली में दो सौ करोड़ का कर्ज लेने पर एक्शन: एसबीआई कोलकाता से आए बैंक के रिकवरी एजेंट ने बताया कि हिडालगो कंपनी के ऑनर ने तीन अलग अलग नाम से खाता पर लगभग 200 करोड़ का लोन लिया था. जिसमें सराय के इस कंपनी और जमीन के अलावा मुजफ्फरपुर, दिल्ली और कोलकाता में स्थित जमीन को मॉर्गेज (संपत्ति के ऊपर लिया जाने वाला लोन होता है) रखा था.

डिफॉल्टर की फैक्ट्री सील: जब कंपनी के मालिक जय श्री बालाजी कर्ज नहीं चुका सके तो बैंक ने उनकी संपत्ति को सील कर बेचना शुरू कर दिया है. कोलकाता,दिल्ली और मुजफ्फरपुर की जमीन को सील कर बैंक द्वारा पहले ही बेचा जा चुका है. अब सिर्फ सराय का यह डालडा फैक्ट्री ही बचा था जिसे सील करने के लिए पिछले पांच साल से प्रयास किया जा रहा था. लेकिन कोर्ट के आदेश पर आज फैक्ट्री की चारदीवारी को तोड़कर बैंक ने कारखाना और उसकी जमीन को सील कर लिया है और अब इसे बेचने की प्रक्रिया की जाएगी.

"हिडालगो कंपनी के ऑनर ने तीन अलग अलग नाम से खाता पर लगभग 200 करोड़ का लोन लिया था जिसमें सराय के इस कंपनी और जमीन के अलावा मुजफ्फरपुर, दिल्ली और कोलकाता में स्थित जमीन को मॉर्गेज रखा था. कंपनी के मालिक जय श्री बालाजी कर्ज नहीं चुका सके तो बैंक ने उनकी संपत्ति को सील कर बेचना शुरू कर दिया है. कोर्ट के आदेश पर फैक्ट्री की चहारदीवारी को तोड़कर बैंक ने कारखाना और उसकी जमीन को सील कर लिया है."- अनूप कुमार, रिकवरी एजेंट, एसबीआई कोलकाता

क्या होता है बैंक डिफॉल्टर: Defaulter का मतलब दोषी या दिवालिया होता है. लोन डिफाल्टर यानि व्यक्ति लोन लेकर वापस न कर पाए, रीपेमेंट करने में असमर्थ हो. लोन डिफ़ॉल्ट, कई उधारकर्ता मजबूरी में बन जाते हैं. कई जानबूझकर बनते हैं. वैसे बैंक डिफाल्टर को लोन चुकाने के लिए कुछ समय देता है लेकिन कई डिफॉल्टर के द्वारा उस समय सीमा को भी पार कर दिया जाता है. फिर बैंक को पूरा अधिकार है अपने पैसे की वसूली के लिए कानून का सहारा ले सकता है.

वैशाली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India Kolkata ) कोलकाता ने अपने सबसे बड़े कर्जदार (Loan Of Two Hundred Crores In vaishali) में से एक की फैक्ट्री पर बुलडोजर चलाकर लगभग तीस बीघे में फैले डालडा कंपनी को सील कर अपना ताला लगा दिया है. हिडालगो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सराय में लगभग 25 एकड़ में बने डालडा फैक्ट्री पर भारी पुलिस बल और दंडाधिकारी की मौजूदगी में ना सिर्फ बुलडोजर चलाया गया बल्कि उसे सील भी कर दिया गया.

पढ़ें- VIDEO: वैशाली में बुजुर्ग दंपति की जमकर पिटाई, दबंगों ने कैंसर पीड़ित बेटे को भी पीटा

वैशाली में दो सौ करोड़ का कर्ज लेने पर एक्शन: एसबीआई कोलकाता से आए बैंक के रिकवरी एजेंट ने बताया कि हिडालगो कंपनी के ऑनर ने तीन अलग अलग नाम से खाता पर लगभग 200 करोड़ का लोन लिया था. जिसमें सराय के इस कंपनी और जमीन के अलावा मुजफ्फरपुर, दिल्ली और कोलकाता में स्थित जमीन को मॉर्गेज (संपत्ति के ऊपर लिया जाने वाला लोन होता है) रखा था.

डिफॉल्टर की फैक्ट्री सील: जब कंपनी के मालिक जय श्री बालाजी कर्ज नहीं चुका सके तो बैंक ने उनकी संपत्ति को सील कर बेचना शुरू कर दिया है. कोलकाता,दिल्ली और मुजफ्फरपुर की जमीन को सील कर बैंक द्वारा पहले ही बेचा जा चुका है. अब सिर्फ सराय का यह डालडा फैक्ट्री ही बचा था जिसे सील करने के लिए पिछले पांच साल से प्रयास किया जा रहा था. लेकिन कोर्ट के आदेश पर आज फैक्ट्री की चारदीवारी को तोड़कर बैंक ने कारखाना और उसकी जमीन को सील कर लिया है और अब इसे बेचने की प्रक्रिया की जाएगी.

"हिडालगो कंपनी के ऑनर ने तीन अलग अलग नाम से खाता पर लगभग 200 करोड़ का लोन लिया था जिसमें सराय के इस कंपनी और जमीन के अलावा मुजफ्फरपुर, दिल्ली और कोलकाता में स्थित जमीन को मॉर्गेज रखा था. कंपनी के मालिक जय श्री बालाजी कर्ज नहीं चुका सके तो बैंक ने उनकी संपत्ति को सील कर बेचना शुरू कर दिया है. कोर्ट के आदेश पर फैक्ट्री की चहारदीवारी को तोड़कर बैंक ने कारखाना और उसकी जमीन को सील कर लिया है."- अनूप कुमार, रिकवरी एजेंट, एसबीआई कोलकाता

क्या होता है बैंक डिफॉल्टर: Defaulter का मतलब दोषी या दिवालिया होता है. लोन डिफाल्टर यानि व्यक्ति लोन लेकर वापस न कर पाए, रीपेमेंट करने में असमर्थ हो. लोन डिफ़ॉल्ट, कई उधारकर्ता मजबूरी में बन जाते हैं. कई जानबूझकर बनते हैं. वैसे बैंक डिफाल्टर को लोन चुकाने के लिए कुछ समय देता है लेकिन कई डिफॉल्टर के द्वारा उस समय सीमा को भी पार कर दिया जाता है. फिर बैंक को पूरा अधिकार है अपने पैसे की वसूली के लिए कानून का सहारा ले सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.