वैशाली: मंगलवार को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीजेपी का पिछलग्गू कहना जेडीयू कार्यकर्ताओं को रास नहीं आ रहा है. जेडीयू कार्यकर्ताओं में प्रशांत किशोर के प्रति खासी नाराजगी है. इसी क्रम में वैशाली के जिला महासचिव जेडीयू डॉ. महेंद्र साह ने प्रशांत किशोर पर पलटवार करते हुए उन्हें गद्दार कहा है.
15 सालों में हुुआ बहुत विकास
डॉ. महेंद्र साह ने कहा कि प्रशांत किशोर ने जिसके बल पर अपनी पहचान बनाई है. आज उन्हीं पर तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने प्रशांत किशोर पर हमला करते हुए कहा कि वे जेडीयू को तोड़ने के लिए चाल चल रहे हैं लेकिन उनकी साजिश पार्टी का बाल भी बांका नहीं कर सकती है. उन्होंने आरजेडी के नीतीश कुमार से 15 वर्षों के कार्यकाल में 50 से ज्यादा घोटाले पर जवाब मांगने पर हैरानी जताते हुए कहा कि प्रदेश में 15 सालों में बहुत विकास हुआ है.
विधानसभा चुनाव 2020 जीतने रही है एनडीए
साथ ही उन्होंने आरजेडी को जवाब देते हए कहा कि उसके तो मुखिया ही जेल में हैं. बिहार की जनता सब जानती हैं. प्रदेश में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार में 2020 विधानसभा चुनाव सिर्फ लड़ने नहीं बल्कि जीतने भी जा रही है.