वैशाली: जिले के महुआ थाना क्षेत्र (Murder In Mahua Police Station Area) में एक पति की दरिंदगी का वाकया सामने आया है. पति पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद के बाद पति ने कुदाल से कई वार कर पत्नी की हत्या कर दी है. इस जघन्य हत्या के बाद पति ने शव को भी गांव में ही जला दिया है. हालांकि ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
पढ़ें:15 दिनों में कुंए से दूसरा शव मिला बरामद, जांच में जुटी पुलिस
सनकी पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट: बताया जाता है कि महुआ थाना क्षेत्र के नारसी सरसीकन गांव ( Crime In Narsi Sarsikan Village Vaishali ) में एक सनकी पति द्वारा पत्नी की कुदाल से काट कर हत्या कर दी गई है. घटना को रसूलपुर ऊर्फ माधौल पंचायत के नरसी सरसीकन गांव निवासी संतोष माझी ने अंजाम दिया है. संतोष मांझी की उसकी पत्नी कबूतरी देवी के साथ देर रात किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. दोनों के बीच कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई. इसके बाद संतोष मांझी ने कुदाल से कई वार कर अपनी पत्नी कबूतरी देवी की हत्या कर दी.
पढ़ें:गया में युवक की गला रेतकर हत्या, पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप
हत्या के बाद जलाया शव: जब संतोष मांझी को लगा कि उसकी पत्नी मर चुकी है तो उसने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर कबूतरी देवी का अंतिम संस्कार गांव के ही एक खेत में कर डाला. मामला तब प्रकाश में आया जब किसी ग्रामीणों ने कबूतरी देवी के मायके वाले को इस घटना की सूचना दी. इसके बाद मायके वालों ने महुआ थाना अध्यक्ष को जानकारी दी और पुलिस कार्रवाई में जुट गई. तत्काल ही ग्रामीणों की मदद से महुआ थाना अध्यक्ष विजय कुमार अवर निरीक्षक रामाशंकर ने पुलिस बल के साथ आरोपी संतोष मांझी को गिरफ्तार कर लिया.
हत्यारा पति गिरफ्तार: फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस विषय में महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल ही पुलिस को मौके पर भेजा गया था. आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है. उससे पूछताछ किया जा रहा है. साथ में पुलिस घरवालों के बयान भी दर्ज कर रही है. ग्रामीणों ने पूछताछ में बताया है कि संतोष मांझी ने अपनी पत्नी की हत्या कुदाल से काटकर कर दी है. पुलिस तमाम पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है.
ग्रामीणों की मानें तो पति दिन रात शराब के नशे में चूर रहता था. और पत्नी जब शराब पीने से मना करती थी तो उसके साथ पति मारपीट करता था. घटना वाले दिन भी कुछ ऐसा ही चल रहा था. पति शराब के नशे में धुत्त था. पत्नी से इसी बात को लेकर बहस चल रही थी तभी अचानक बात बढ़ी और नशे ने संतोष मांझी को इंसान से हैवान बना दिया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP