वैशाली: किसान आंदोलन की गूंज से बिहार की सियासत में भी हलचल है. बिहार में आरजेडी, कांग्रेस और वाम दल की ओर से शहीद दिवस पर किसान आंदोलन के समर्थन में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. हाजीपुर में मानव श्रृंखला बनाई गई .राजद के पूर्व एमएलसी विशुनदेव राय अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रामाशीष चौक पर कृषि बिल के खिलाफ मानव श्रृंखला में शामिल हुए.
पूर्व एमएलसी विशुनदेव राय ने कहा कि सरकार द्वारा लाई गई कृषि काला कानून है. इसके विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में महागठबंधन आज मानव श्रृंखला का आयोजन किया है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लाई गई कृषि कानून से छोटे किसान सड़क पर आ जाएंगे और किसानों की जमीन बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हाथ में सभी चली जाएगी.
ये भी पढ़ें: 'बिहार के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तेजस्वी ने किया शर्मसार, मानव श्रृंखला पूरी तरह फ्लॉप'
बता दें कि कार्यक्रम को 30 मिनट सुचारू करने के बाद राजद नेता ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि काला कानून वापस लें. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो और तेज आंदोलन होगा.