वैशाली: जिले के घटारो स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में जनधन खाताधारकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. जनधन खाता, वृद्धावस्था पेंशन और अन्य कई तरह की राशि की निकासी को लेकर बेताब भीड़ सोशल डिस्टेसिंग का मजाक उड़ाती दिखी. वहीं इस भीड़ के सामने पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही.
दरअसल लालगंज प्रखंड क्षेत्र के घटारो में ग्रामीण बैंक की शाखा के बाहर और भीतर कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. प्रधानमंत्री के जन धन योजना के तहत खाताधारकों को राशि दी गई है. राशि निकालने के लिए बैंक के बाहर खड़े सैकड़ों महिलाएं और पुरुष अपनी-अपनी बारी के लिए बेचैनी से इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं इस भीड़ में कई लोगों बिना मास्क के एक दूसरे से काफी नजदीक खड़े दिखे.
लोग नियमों को कर रहे अनदेखा
वहीं बैंक में तैनात सुरक्षाकर्मी बिरेन्द्र राय ने बताया कि यहां आने वाले लोगों से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है.