ETV Bharat / state

वैशाली में महिला से गैंगरेप: वीडियो बनाकर पति को भेजा, SP के पास पहुंची पीड़िता - वैशाली में सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो वायरल

वैशाली में दो युवकों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape With Woman In Vaishali) की घटना का अंजाम दिया. हद तो तब हो गयी, जब आरोपी युवकों ने इस करतूत का वीडियो भी बना लिया और महिला के पति को भेज दिया. इससे भी उनका मन नहीं भरा तो दुष्कर्म का वीडियो पूरे गांव में बांट दी. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में सामूहिक दुष्कर्म
वैशाली में सामूहिक दुष्कर्म
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 5:51 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape In Vaishali) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो युवक एक महिला से दरिंदगी कर रहे हैं. वायरल करने वाले बदमाशों ने वीडियो को पीड़िता के पति और गांव वालों को भी भेज दिया है. ऐसे में पीड़िता एसपी कार्यालय न्याय की गुहार लगाते पहुंच गयी. एसपी ने मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. ये मामला जंदाहा थाना क्षेत्र के एक गांव का है.

यह भी पढ़ें: बेतिया में नाबालिग से गैंगरेप के बाद हत्या की कोशिश, मरा समझ हुए फरार

न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंची: दुष्कर्म का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता मामले की शिकायत करने जंदाहा थाना पहुंची. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने के बजाए पीड़िता को एससी-एसटी थाने भेज दिया. जब पीड़िता एससी-एसटी थाने पहुंची तो वहां से भी बिना शिकायत दर्ज किए बैरंग लौटा दिया गया. ऐसे में पीड़िता न्याय की गुहार लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गयी. जहां पीड़िता को मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन मिला. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें: बिहार के बेतिया में दिल्ली की निर्भया कांड जैसी वारदात, बस में नाबालिग से गैंगरेप

पीड़िता के गांव में दुष्कर्म का वीडियो वायरल: इस मामले की शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने बताया कि गलत संबंध बनाने के लिए दो युवकों ने जबरदस्ती किया था. ये तीन महीने पहले हुआ था, जिसका वीडियो बनाकर अभी वायरल किया जा रहा है. पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने पति और गांव वालों को भी वीडियो भेज दिया. गांव वालों के कहने पर मामले की शिकायत करने थाने पहुंची, लेकिन पुलिसकर्मी रोज इधर-उधर भटका रहे थे. जिसके बाद एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की.

"एक महिला के साथ दो लोगों के आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने की बात सामने आई है. जिसके आधार पर थाना को मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई का आदेश दिया गया है. यह पूरा प्रकरण अभी अनुसंधान का विषय है. मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है" - मनीष, एसपी, वैशाली

नाबालिग लड़की के साथ ऐसा ही मामला: जंदाहा थाना क्षेत्र के जिस गांव की रहने वाली महिला का वीडियो वायरल किया गया है, उसी गांव से चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित जंदाहा थाना क्षेत्र के ही एक गांव से बीते हफ्ते नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 में से 5 आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया था. नाबालिग जब घर से स्कूल जा रही थी तो उसे पिस्तौल की नोक पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था.

वैशाली: बिहार के वैशाली में सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape In Vaishali) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो युवक एक महिला से दरिंदगी कर रहे हैं. वायरल करने वाले बदमाशों ने वीडियो को पीड़िता के पति और गांव वालों को भी भेज दिया है. ऐसे में पीड़िता एसपी कार्यालय न्याय की गुहार लगाते पहुंच गयी. एसपी ने मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. ये मामला जंदाहा थाना क्षेत्र के एक गांव का है.

यह भी पढ़ें: बेतिया में नाबालिग से गैंगरेप के बाद हत्या की कोशिश, मरा समझ हुए फरार

न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंची: दुष्कर्म का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता मामले की शिकायत करने जंदाहा थाना पहुंची. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने के बजाए पीड़िता को एससी-एसटी थाने भेज दिया. जब पीड़िता एससी-एसटी थाने पहुंची तो वहां से भी बिना शिकायत दर्ज किए बैरंग लौटा दिया गया. ऐसे में पीड़िता न्याय की गुहार लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गयी. जहां पीड़िता को मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन मिला. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें: बिहार के बेतिया में दिल्ली की निर्भया कांड जैसी वारदात, बस में नाबालिग से गैंगरेप

पीड़िता के गांव में दुष्कर्म का वीडियो वायरल: इस मामले की शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने बताया कि गलत संबंध बनाने के लिए दो युवकों ने जबरदस्ती किया था. ये तीन महीने पहले हुआ था, जिसका वीडियो बनाकर अभी वायरल किया जा रहा है. पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने पति और गांव वालों को भी वीडियो भेज दिया. गांव वालों के कहने पर मामले की शिकायत करने थाने पहुंची, लेकिन पुलिसकर्मी रोज इधर-उधर भटका रहे थे. जिसके बाद एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की.

"एक महिला के साथ दो लोगों के आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने की बात सामने आई है. जिसके आधार पर थाना को मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई का आदेश दिया गया है. यह पूरा प्रकरण अभी अनुसंधान का विषय है. मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है" - मनीष, एसपी, वैशाली

नाबालिग लड़की के साथ ऐसा ही मामला: जंदाहा थाना क्षेत्र के जिस गांव की रहने वाली महिला का वीडियो वायरल किया गया है, उसी गांव से चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित जंदाहा थाना क्षेत्र के ही एक गांव से बीते हफ्ते नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 में से 5 आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया था. नाबालिग जब घर से स्कूल जा रही थी तो उसे पिस्तौल की नोक पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था.

Last Updated : Sep 21, 2022, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.