वैशाली: सोनपुर अनुमंडल के सबलपुर गांव में खेलने के दौरान पांच बच्चे सूखे कुएं में गिर गए. जिसमें से चार बच्चों की हालत गंभीर है. दरअसल सूखे कुआं को सीमेंट के स्लैब से ढक दिया गया था. उसी सीमेंट के स्लैब पर पांचों बच्चे खेल रहे थे कि अचानक स्लैब टूट कर गिर गया और पांचों बच्चे घायल हो गये.
बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर
स्थानीय निवासी ने बताया कि बच्चों के कुआं में गिरने की सूचना जब आस-पड़ोस के लोगों को मिली तो बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंचे. किसी तरह पांचों बच्चों को कुआं से बाहर निकाला गया. घायल बच्चों के परिजन बच्चों के इलाज के लिए सोनपुर अनुमंडल अस्पताल लाये. जहां से गंभीर अवस्था में चार बच्चों को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर किया गया. वहीं, सदर अस्पताल हाजीपुर में प्राथमिक उपचार के बाद उन बच्चों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना के बाद चार बच्चों की स्तिथि नाजुक बताई जा रही है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है.