वैशालीः हाजीपुर के जहुरि बाजार के पास सड़क किनारे किन्नरों की बस्ती में अचानक आग लग गई. इस अगलगी में दर्जनों झुग्गी-झोपड़ियां जल कर खाक हो गई. घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
दरअसल सड़क किनारे बसी किन्नरों की बस्ती में तब आग लगी जब सभी अपने-अपने काम पर बाहर निकल चुके थे. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आस पड़ोस के लोग जब तक वहां पहुंचे तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. वहीं, आग बुझाने के लिए स्थानीय लोगों ने काफी कोशिश की. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया.
दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक किन्नरों के कई घर जल चुके थे. बहरहाल, इस अग्निकांड में किन्नरों के लाखों रुपये नगद समेत सभी सामान जल गए.
अफरा-तफरी का माहौल
हालांकि, अगलगी की घटना की सूचना पर प्रशासनिक पदाधिकारी की जांच टीम घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. घटना से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई है.