वैशाली: लॉकडाउन को लेकर वाहन की क्षमता से आधे व्यक्ति को बैठाने का आदेश निर्गत किया गया है. जो इस नियम का उल्लंघन कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेता बाइक से डबल लोडिंग कर घूमते नजर आए. पुलिस ने जब उन्हें रोका तो, वह उनसे उलझ गए.
2 हजार का काटा चालान
रामाशीष चौक स्थित ट्राफिक थाना पर आम आदमी पार्टी के नेता जमकर हंगामा करने लगे. हंगामा को देख ट्राफिक थाना प्रभारी अर्चना कुमारी ने जब युवक को समझाने की कोशिश की तो, युवक और उग्र हो गया और हंगामा करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने के जुर्म में उनका 2 हजार का चालान काटा.
31 जुलाई तक लॉकडाउन
बता दें बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 31 जुलाई तक लॉकडाउन किया गया है. इसी को लेकर जिला प्रशासन ने आदेश निर्गत किया है कि जो भी वाहन हैं, उनकी क्षमता से आधे लोग को ही वाहन पर बैठने की अनुमति दी जाये. इसी क्रम में नियम का उल्लंघन करते हुए आप नेता पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 हजार का चालान काटा.