ETV Bharat / state

वैशाली: ECR के कर्मचारियों ने PM CARES में जमा किया अपना एक दिन का वेतन

पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर और इसके अंतर्गत पांचो मंडलों के सभी 83 हजार 733 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन जो कि लगभग 9.72 करोड़ रुपये पीएम केयर्स में जमा किया.

East Central Railway
East Central Railway
author img

By

Published : May 2, 2020, 11:50 PM IST

वैशाली: पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पीएम केयर्स (PM CARES) में अपना एक दिन का वेतन जमा किया. ये राशि कुल 9.72 करोड़ रुपये है. इस तरह पूर्व मध्य रेल हाजीपुर शत प्रतिशत योगदान देने वाला पहला क्षेत्रीय रेल बना गया है.

83 हजार 733 कर्मचारियों ने दिया वेतन
दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे सरकारी प्रयासों में पूर्व मध्य रेल हाजीपुर की ओर से भी अहम योगदान दिया जा रहा है. इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर और इसके अंतर्गत पांचो मंडलों के सभी 83 हजार 733 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन जो कि लगभग 9.72 करोड़ रुपये है, उसे प्रधान मंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति के लिए बनाए गए फंड (Prime Ministers Citizen Assistance and Relief in Emergency Situation Fund) में जमा किया गया है.

पीएम केयर्स में जमा किया अपना एक दिन का वेतन
पूर्व मध्य रेल हाजीपुर भारतीय रेल का पहला मुख्यालय है, जिसके सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने पीएम केयर्स में अपना एक दिन का वेतन जमा कर दिया है. पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के कर्मचारियों ने एक साथ एक दिन का वेतन पीएम केयर्स (PM CARES) में जमा कर कोविड-19 के खिलाफ किए जा रहे राष्ट्रव्यापी प्रयासों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है.

वैशाली: पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पीएम केयर्स (PM CARES) में अपना एक दिन का वेतन जमा किया. ये राशि कुल 9.72 करोड़ रुपये है. इस तरह पूर्व मध्य रेल हाजीपुर शत प्रतिशत योगदान देने वाला पहला क्षेत्रीय रेल बना गया है.

83 हजार 733 कर्मचारियों ने दिया वेतन
दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे सरकारी प्रयासों में पूर्व मध्य रेल हाजीपुर की ओर से भी अहम योगदान दिया जा रहा है. इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर और इसके अंतर्गत पांचो मंडलों के सभी 83 हजार 733 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन जो कि लगभग 9.72 करोड़ रुपये है, उसे प्रधान मंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति के लिए बनाए गए फंड (Prime Ministers Citizen Assistance and Relief in Emergency Situation Fund) में जमा किया गया है.

पीएम केयर्स में जमा किया अपना एक दिन का वेतन
पूर्व मध्य रेल हाजीपुर भारतीय रेल का पहला मुख्यालय है, जिसके सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने पीएम केयर्स में अपना एक दिन का वेतन जमा कर दिया है. पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के कर्मचारियों ने एक साथ एक दिन का वेतन पीएम केयर्स (PM CARES) में जमा कर कोविड-19 के खिलाफ किए जा रहे राष्ट्रव्यापी प्रयासों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.