वैशाली: राजद प्रवक्ता डॉ. रामानुज प्रसाद ने प्रशांत किशोर को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर सियासी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश पीके को गिराने के चक्कर में खुद ही गिर गए हैं. वहीं, राजद प्रवक्ता ने इस बार दिल्ली में सरकार बनाने की बात भी कही है
'अरविंद केजरीवाल को देंगे समर्थन'
डॉक्टर रामानुज प्रसाद ने सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि जदयू से पीके को निकालना उनकी पार्टी की नई चाल है. सीएम नीतीश पीके को गिराने के चक्कर में खुद ही गिर गए हैं. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बीजेपी और उसके गठबंधन की हार की बात कही.
'दिल्ली में बनाएंगे सरकार'
राजद प्रवक्ता ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि वह इस बार वहां सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने नीतीश के गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच साझा करने पर जमकर चुटकी ली और कहा कि बिहार में उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को चौपट कर दिया है.