वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के दियारा इलाके में विशालकाय मगरमच्छ घुमते हुए देख गया (crocodile was seen roaming in Diyara area). खास बात यह है कि गंगा और गंडक के संगम स्थल स्थित जिस घाट से मगरमच्छ भ्रमण के लिए निकला फिर भ्रमण के बाद नदी में वापस चला गया. गंगा और गंडक का संगम स्थल धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से बेहद खास है. इस घाट को कौनहारा घाट कहते हैं.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में घड़ियाल की दहशत, गंडक नदी से भटककर नहर में पहुंचा 'शिकारी'
दियारा इलाके में दिखा विशाल मगरमच्छ: कोनहारा घाट से सटे गंडक के दियारावर्ती इलाके में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक विशाल मगरमच्छ नदी से निकल कर खेत में विचरण करने लगा. जिसके बाद देर शाम तक लोग डरे सहमे रहे. लेकिन जब रात में मगरमच्छ वापस नदी में चला गया तब लोगों ने राहत की सांस ली. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह मगरमच्छ कभी अमरूद के बगीचे में तो कभी केले के बगान में घूम रहा है.
गंडक नदी से निकला मगरमच्छ: बताया जा रहा है कि हाजीपुर के कोनहारा घाट के पास स्थित दियरा के इलाके में नदी से निकलकर विशाल मगरमच्छ खेत मे पहुंच गया. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. हालांकि राहत की बात यह है कि मगरमच्छ के वापस नदी में चले जाने की सूचना के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. विशालकाय मगरमच्छ के निकलने से स्थानीय लोग थोड़े से भयभीत जरूर हैं, लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि काफी दिनों बाद मगरमच्छ अपने ऐतिहासिक कौनहारा घाट से निकलकर इलाके का भ्रमण किया और फिर वापस चला गया. उसने किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.
वायरल वीडियो में दिख रहा है मगरमच्छ: गंडक और गंगा के संगम स्थल कौन हारा घाट से निकले मगरमच्छ का दियारे इलाके में रहने वाले लोगों ने अपने मोबाइल से कई वीडियो बनाया है. जिसमें कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ग्रामीण खुद कॉमेंट्री करते हुए भी नजर आ रहे हैं, जो मगरमच्छ के बारे में बता रहे हैं और लोगों को सावधान भी कर रहे हैं. वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि घड़ियाल किस तरीके से इलाके में टहल रहा है. घूम रहा है जैसे यह पूरा इलाका उसी का हो और वह देखने आया हो.
घड़ियालों के बढ़ने से खुशी: बता दें कि 2014 में जब सर्वे किया गया तो घड़ियालों की संख्या गंडक नदी में काफी कम हो गई थी. तब इनकी संख्या घटकर 30 के करीब हो गई थी. लेकिन इन दिनों इनकी संख्या बढ़कर सवा दो सौ के करीब बताई जा रही है. जिसमें करीब 85 जुवेनाइल घड़ियाल है वहीं 45 फीमेल और 55 मेल है. बाकी 25 से 30 घड़ियाल वृद्ध बताए जा रहे हैं. इस मामले में कई सर्वे हुए हैं जिनकी रिपोर्ट में थोड़ा बहुत अंतर है. एक रिपोर्ट में जहां 200 घरियाल बताया गया है. वहीं दूसरे रिपोर्ट में 217 घड़ियाल होने का दावा किया गया है. लेकिन गंडक नदी में घड़ियालों की बढ़ रही संख्या से पर्यावरणविद काफी खुश हैं.
कौनहारा घाट के बारे में जानें: मान्यता है कि यहीं गज यानी हाथी और ग्राह यानी घड़ियाल के बीच काफी लंबी लड़ाई हुई थी. जिसमें हाथी की रक्षा के लिए स्वयं श्री हरि विष्णु आए थे. उन्होंने घड़ियाल से हाथी की रक्षा की थी. काफी लंबे समय तक दोनों के बीच लड़ाई होने के कारण इस घाट का नाम कौन हारा घाट पड़ गया. यह कौन हारा घाट बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में गंगा और गंडक के संगम स्थल पर स्थित है.